सोनभद्र: दूल्हे की गलती से गई आर्मी के जवान की जान, शादी से सीधे हवालात पहुंचा युवक

Published : Jun 23, 2022, 12:10 PM IST
सोनभद्र: दूल्हे की गलती से गई आर्मी के जवान की जान, शादी से सीधे हवालात पहुंचा युवक

सार

सोनभद्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में आर्मी के जवान की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। 

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में आर्मी के जवान की मौत हो गई। यह हर्ष फायरिंग दूल्हे की ओर से की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। जवान बाबूलाल इस समय कश्मीर में तैनात थे और छुट्टियों पर घर आए थे। जिस बंदूक से गोली चली वह बाबूलाल यादव की ही थी। मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बंदूक को भी बरामद कर लिया है। 

दोस्त की शादी के लिए गेस्ट हाउस पहुंचा था जवान

गौरतलब है कि जवान बाबूलाल यादव रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में अपने दोस्त की शादी समारोह में पहुंचे हुए थे। इस बीच हर्ष फायरिंग में उन्हें गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान के गोली लगन के बाद इस मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। सूचना लगते ही परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे। घटना के बाद पलभर में ही खुशियों का माहौल गम में बदल गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबूलाल ही पूरे परिवार का सहारा थे। घटना के बाद से शादी के घर में भी गम का माहौल फैला हुआ है। 

 

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि शादी का समारोह रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित आशीर्वाद लॉन में चल रहा था। जहां फौजी की हत्या का मामला सामने आया। फौजी के परिवार की ओऱ से दी गई तहरीर के आधार पर ही पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी दूल्हे मनीष मद्धेशिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी ही निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। मामले में फिलहाल पुलिस की ओर से आगे की जांच की जा रही है। 

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा- पुलिस वोटिंग कम कराने के लिए बना रही टेरर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP स्किल डेवलपमेंट: एक लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, महिलाओं को 50% भागीदारी
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन