Lok Sabha Rampur by-election: सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा- पुलिस वोटिंग कम कराने के लिए बना रही टेरर

Published : Jun 23, 2022, 10:17 AM ISTUpdated : Jun 23, 2022, 04:39 PM IST
Lok Sabha Rampur by-election: सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा- पुलिस वोटिंग कम कराने के लिए बना रही टेरर

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान। वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- पुलिस रामपुर में वोटिंग कम कराना चाहती है, पुलिस टेरर बना रही है कि मतदाता घरों से कम निकले।

रामपुर: लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- पुलिस रामपुर में वोटिंग कम कराना चाहती है, पुलिस टेरर बना रही है कि मतदाता घरों से कम निकले।

उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने ट्वीट कर लिखी यह बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान।।

आजम खान को रात भर नहीं आई नींद
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में संगीन आरोप लगाए हैं। आजम खान ने आरोप लगाया है कि मैं रातभर सो नहीं सका, हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज पुलिस स्टेशन गए, उनके साथ इंस्पेक्टर ने अभद्र व्यवहार किया है, उनके साथ हिंसा की गई है। 

आजम खान ने कहा कि अगर चुनाव में मतदान फीसद कम होता है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। आजम ने कहा मतदान फीसद कम होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी, इन लोगों ने रातभर दहशत का माहौल बनाया।

आजम ने सरकार पर लगाए आरोप
इस बीच मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले आजम खान ने कहा है कि यदि मतदान प्रतिशत गिरता है, तो दोष सरकार पर भी है। उन्होंने रातों-रात तबाही मचा दी। जीप और सायरन शहर (रामपुर) में हर जगह थे। वे लोगों को थाने ले गए, उन्हें पीटा और मैंने कुछ मनी ट्रांसफर के बारे में भी सुना है। यह शर्मनाक है। 

आजमगढ़ और रामपुर में चल रही वोटिंग
बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे शुरू हो गाय। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। रामपुर में 6 और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 35.45 लाख मतदाता करेंगे। 

Lok Sabha by-election: आजमगढ़ और रामपुर में उप चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में देखने को मिल रहा उत्साह
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Varanasi Breaking : 250 से ज्यादा बच्चों से हैवानियत करने वाला हैवान गिरफ्तार
मेरठ पुलिस की शर्मनाक हरकत! CCTV में कैद हुआ सच, शव फेंककर भागे सिपाही