सपा नेता के परिजनों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- चोरी का आरोप लगा की जाती थी पिटाई

समाजवादी पार्टी के नेता के परिवार पर गंभीर आरोप लगा है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि राजेश दुबे और उज्जवल द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद वह सुसाइड कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 9:43 AM IST

सोनभद्र: समाजवादी पार्टी नेता और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह आरोप सपा विधायक के भाई और भतीजे पर लगा है। 

युवक के सुसाइड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। इस सुसाइड नोट में मृतक ने विधायक के परिजनों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इससे तंग आकर ही पीड़ित ने यह कदम उठाया है। मामले में पुलिस शव ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की ओर से मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

Latest Videos

सुसाइड नोट में लगाए गए गंभीर आरोप 
युवक शंकर सहाय श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि रॉबर्ट्सगंज मं होंडा एजेंसी के मालिक और सपा नेता रमेश दुबे के भाई राजेश दुबे और भतीजे उज्जवल दुबे उसके साथ मारपीट करते हैं। इन लोगों द्वारा उसे गाड़ी चोरी के झूठे इल्जाम में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। यही नहीं 29 मार्च को उज्जवल द्वारा मृतक हरसहाय को मारने की बात का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया गया है। जिसके बाद पीड़ित ने तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गाड़ी चोरी को लेकर किया जा रहा था परेशान 
मृतक के सुसाइड नोट के अनुसार उसे लगातार गाड़ी चोरी के आरोप में प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के चलते उसने तंग आकर यह कमद उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। मृतक ने यह भी आरोप लगाया है कि बार-बार राजेश कुमार दुबे द्वारा उसे व्हाट्सऐप पर भी धमकी दी जा रही है। 

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल