सपा नेता आजम खां रामपुर उपचुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट, जानें क्यों चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से हटाया नाम

सपा नेता आजम खां को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से आजम खान का नाम काट दिया है। लिहाजा अब वह रामपुर उपचुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2022 4:39 AM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के हेट स्पीच मामले में सजा सुनाए जाने के बाद अब वह रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में वोट भी नहीं डाल पाएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया है। आजम खान को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी भी रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद रामपुर की सीट खाली हो गई है। वहीं रामपुर सीट पर सपा ने आजम खान के करीबी आसिम रजा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने सपा उम्मीदवार को टक्कर देने के लिए आकाश सक्सेना को मैदान में उतरा है। 

आजम खान को लगा बड़ा झटका
बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने ही एसडीएम को पत्र लिख ये शिकायत की थी कि आजम खान सजायाफ्ता हैं। इसलिए उन्हें मतदान करने का भी अधिकार नहीं है। बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया है। विधायकी जाने के बाद मतदान का अधिकार खत्म होना आजम खान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बीजेपी प्रत्याशी आकाश ने एसडीएम सदर और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामपुर विधानसभा क्षेत्र को चिट्ठी शिकायत की थी।

Latest Videos

8 दिसंबर को होगी मतगणना
भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने पत्र में लिखा था कि चुनाव आयोग के आरपीसी एक्ट 16 के तहत किसी भी अपराधी को मतदान करने के अधिकार से वंचित किया गया है। इस लिहाज से आजम खान का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाया जाना चाहिए। रामपुर में 5 दिसंबर को मतदान होने हैं। वर्ष 2019 से जितने भी मुकदमे आजमा खां और उनके परिवार पर हुए हैं, वह सब आकाश सक्सेना ने ही कराए हैं। आकाश सक्सेना इस साल की शुरुआत में रामपुर सदर सीट से आजम खां से हार गए थे। सपा के दिग्गज नेता आजम खान या उनके परिवार का कोई सदस्य विधानसभा सीट के लिए चुनावी मैदान में नहीं उतरा है। बता दें कि 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

45 साल में पहली बार आजम खां का परिवार नहीं लड़ेगा रामपुर का चुनाव, सपा ने इस कैंडिडेट पर जताया भरोसा

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर