सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत है नाजुक, अस्पताल की जीवन रक्षक दवाओं के भरोसे चल रही जिंदगी

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नेताजी के फेफड़े और किडनी उनका साथ नहीं दे रहे हैं और उन्हें जीवन रक्षक दवाइयों पर रखा गया है। 

सैय्यद मो नवाज़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस दौरान उन्हें गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर वह जीवन रक्षक दवाइयों पर चल रहे हैं। मेदांता अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि डॉक्टरों की एक टीम मुलायम सिंह के इलाज में लगी हुई है। बता दें कि नेताजी को पिछले महीने दिल्ली के निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बीते 2 अक्टूबर को एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Latest Videos

सपा कार्यकर्ता अच्छे स्वास्थ्य के लिए कर रहे हवन-पूजन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी की पत्नी साधना गुप्ता का जुलाई में निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़े और किडनी साथ नहीं दे रहे हैं। 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं और संयुक्त मोर्चा सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है। नेताजी की तबीयत बिगड़ने के बाद से शुभचिंतकों ने लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरनगर,  वाराणसी, सैफई समेत कई जिलों में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए हवन-पूजन करना शुरूकर दिया है। वहीं सपा कार्यकर्ता नेताजी के लिए महा-मृत्युंजय जाप भी करवा रहे हैं।

कई बड़े नेताओं ने मेदांता पहुंच मुलायम सिंह का जाना हाल
मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह को देखने आने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। वहीं सपा कार्यकर्ता भी जल्द नेता जी के ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। बीते बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अस्पताल पहुंचे थे। नेता जी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। वेंटिलेटर सपोर्ट पर यह उनका पांचवा दिन है। वह पिछले कई सालों से लंबी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

नेताजी की हालत में नहीं दिख रहा सुधार, 5 बीमारियों से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव 2 सालों में कई बार गए अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah