
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरियां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस अनुराग भदौरिया की तलाश कर रही है। लेकिन वह अपने घर से फरार चल रहे हैं। DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। बताया जा रही है कि पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापा मार रही है।
बीजेपी प्रवक्ता ने दर्कीज कराई FIR
DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि रविवार देर रात तक अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की है। गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। बीते शुक्रवार को सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन पर आरोप है कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं। जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता हीरा बाजपेई ने उनके खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश
बीजेपी प्रवक्ता हीरा बाजपेई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गोरक्ष पीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं डीसीपी मध्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित की है। अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर भी दबिश दी थी। लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस अनुराग भदौरिया के काफी करीब है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।