SP प्रवक्ता को CM योगी व महंत अवेद्यनाथ पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम योगी और उनके गुरू ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में अभद्र बातें कही हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरियां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस अनुराग भदौरिया की तलाश कर रही है। लेकिन वह अपने घर से फरार चल रहे हैं। DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। बताया जा रही है कि पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापा मार रही है। 

बीजेपी प्रवक्ता ने दर्कीज कराई FIR
DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि रविवार देर रात तक अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की है। गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। बीते शुक्रवार को सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन पर आरोप है कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं। जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता हीरा बाजपेई ने उनके खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। 

Latest Videos

पुलिस गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश
बीजेपी प्रवक्ता हीरा बाजपेई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गोरक्ष पीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं डीसीपी मध्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित की है। अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर भी दबिश दी थी। लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस अनुराग भदौरिया के काफी करीब है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लखनऊ में जज समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला, जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने यूं दिया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
'वियतनाम बार-बार क्यों जाते हैं राहुल गांधी?', Tej Pratap Yadav पर Gourav Vallabh ने क्या कहा
Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन