सपा ने प्रयागराज में हई रैली को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र, PM पर सरकारी मशीनरी दुरुपयोग करने का आरोप

Published : Dec 21, 2021, 06:42 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 06:49 PM IST
सपा ने प्रयागराज में हई रैली को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र, PM पर सरकारी मशीनरी दुरुपयोग करने का आरोप

सार

प्रधानमंत्री भाजपा के चुनाव की तैयारी में लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा, रैली कार्यक्रम कर रहे, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (chief election commissioner) को पत्र लिखकर शिकायत की है। साथ ही निर्वाचन आयुक्त से भाजपा को ऐसा करने से रोकने के निर्देश देने के लिए भी पत्र में लिखा गया है।

पत्र में कही ये बात
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज प्रयागराज (इलाहाबाद) में संपन्न हुई जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सैकड़ों बसों तथा आरटीओ के माध्यम से बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया। एक दिन पहले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ब्लॉक स्तर पर परिवहन निगम तथा प्राइवेट बसों को लगा दिया गया तथा लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। 

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयोग को लिखे पत्र में ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री की संभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी एवं धन का दुरुपयोग किया है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं, आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने में मात्र कुछ दिन शेष बचे हैं। प्रधानमंत्री भाजपा के चुनाव की तैयारी में लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा, रैली कार्यक्रम कर रहे, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

साथ ही सपा ने ये भी कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल सख्त निर्देश दे, जिससे कि सरकारी मशीनरी एवं धन के दुरुपयोग पर रोक लग सके। सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम लिखे अपने पत्र की एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को भी भेजी है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर