सपा ने प्रयागराज में हई रैली को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र, PM पर सरकारी मशीनरी दुरुपयोग करने का आरोप

प्रधानमंत्री भाजपा के चुनाव की तैयारी में लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा, रैली कार्यक्रम कर रहे, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 1:12 PM IST / Updated: Dec 21 2021, 06:49 PM IST

 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (chief election commissioner) को पत्र लिखकर शिकायत की है। साथ ही निर्वाचन आयुक्त से भाजपा को ऐसा करने से रोकने के निर्देश देने के लिए भी पत्र में लिखा गया है।

Latest Videos

पत्र में कही ये बात
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज प्रयागराज (इलाहाबाद) में संपन्न हुई जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सैकड़ों बसों तथा आरटीओ के माध्यम से बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया। एक दिन पहले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ब्लॉक स्तर पर परिवहन निगम तथा प्राइवेट बसों को लगा दिया गया तथा लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। 

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयोग को लिखे पत्र में ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री की संभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी एवं धन का दुरुपयोग किया है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं, आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने में मात्र कुछ दिन शेष बचे हैं। प्रधानमंत्री भाजपा के चुनाव की तैयारी में लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा, रैली कार्यक्रम कर रहे, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

साथ ही सपा ने ये भी कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल सख्त निर्देश दे, जिससे कि सरकारी मशीनरी एवं धन के दुरुपयोग पर रोक लग सके। सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम लिखे अपने पत्र की एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को भी भेजी है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024