काशी विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों को जल्द ही खास प्रसाद देने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर लगातार मंथन जारी है। वैष्णो देवी और मेंहदीपुर बालाजी की तरह यहां का प्रसाद भी भक्त याद के तौर पर घर ले जाएं ऐसी प्लानिंग की जा रही है।
अनुज तिवारी
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम के सुख सुविधाओं को और आधुनिक और दिव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयास के इस क्रम में मंदिर प्रशासन कई चीजों पर मंथन कर रहा है। जल्द ही मंदिर प्रशासन बाबा के दरबार के लिए एक विशेष प्रसाद तैयार करने जा रहा है। जो भक्तों के लिए न सिर्फ यादगार बने बल्कि वह प्रसाद किसी दूसरी जगह पर न मिले। विशेष धाम के इस विशेष प्रसाद को तैयार करने के लिए मंदिर प्रशासन विचार कर रहा है।
वैष्णो देवी दरबार में मिलता है सिक्का और बालाजी में लड्डू
भारत में ऐसे तमाम मंदिर है जहां पर विशेष प्रकार के प्रसाद मिलते हैं जैसे माता वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों को एक सिक्का मिलता है जो भक्त माता के दरबार में जाते हैं वह उस सिक्के को प्राप्त करके अपने आप को बड़ा ही भाग्यशाली मानते हैं और अपने घरों में उस सिक्कों को रखते हैं। वहीं अगर आप बालाजी के दरबार में जाएंगे तो वहां का लड्डू विश्व प्रसिद्ध है लोग वहां के लड्डू को प्राप्त करने के लिए दूर दराज से पहुंचते हैं। कुछ इसी तर्ज पर विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी तैयारियां कर रहा है।
मेवे के लड्डू की क्वालिटी सुधारने पर हो रहा मंथन
बाबा विश्वनाथ के प्रसाद पूर्व ब्रांड बनाने के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में लग चुका है बाबा के दरबार में मेवे के लड्डू की क्वालिटी को और सुधारने के लिए मंथन किया जा रहा है। वहीं बाबा के दरबार आने वाले भक्तों किस तरह से बाबा के धाम की यात्रा को किस तरह से यादगार बनाए रखें इसको लेकर भी प्लानिंग हो रही है। भक्तों को मंदिर प्रशासन कुछ ऐसा देने का प्रयास कर रहा है जो भक्त बाबा के दरबार से ले जाए तो अपने घरों में उसे रखें और बाबा की इस यात्रा को याद कर सकें। जानकारों की मानें तो बाबा के धाम का एक विशेष सिक्का तैयार किए जाने पर विचार किया जा रहा है जो भक्तों को बांटा जा सके।
बाबा के भक्तों के लिए यूनिक प्रसाद की हो रही प्लानिंग
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया की विश्वनाथ धाम के विस्तार के बाद यहां लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसके साथ बाबा के भक्तों के लिए यूनिक प्रसाद के लिए भी प्लानिंग है जो सिर्फ यही मंदिर में मिले। जिसे लोग खरीदना चाहे और अपने साथ ले जाना जाए और वो अपने आप में यूनिक हो। हालांकि नए साल में बाबा का यूनिक प्रसाद क्या होगा इसपर आखरी फैसला मंदिर प्रशासन ही करेगा । काशी के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्र ने बताया कि मंदिर प्रशासन का यह अच्छा पहल है। बाबा विश्वनाथ का दरबार पिछले 1 वर्षों में देश के साथ-साथ विश्व के आस्था का केंद्र बना था बाबा के दरबार में अगर विशेष प्रकार की प्रसाद प्राप्त होंगे तो धाम की भव्यता और भी बढ़ेगी और लोग इस प्रसाद को प्राप्त करने के लिए काशी पहुंचेंगे और बाबा के दरबार में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।