
अयोध्या (Uttar Pradesh). अयोध्या में गायों की रक्षा के लिए योगी सरकार ने नया कदम उठाया है। राम नगरी में स्थित सरकारी गौशाला में गायों को ठंड से बचाने के लिए काऊ-कोट पहनाया जाएगा। अयोध्या नगर निगम इसकी व्यवस्था करने में लगा है। नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया गायों को कोट पहनाने की व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी। वहीं, अयोध्या के महापौर ऋषिकेष उपाध्याय ने कहा, हमारा पूरा फोकस गौ माता की सेवा पर है। काऊ कोट के अलावा ठंड से बचाने के लिए जो भी इंतजाम होंगे, वह नगर-निगम करेगी।
ठंड से बचाने के लिए कुछ ऐसे होंगे इंतजाम
- पहले चरण में बैंसिंह इलाके में स्थित गौशाला में 300 गायों और बछड़ों को काऊ कोट पहनाए जाएंगे।
- गोशालाओं में अलाव भी जलाए जाएंगे।
- सभी कमरों में जूट के पर्दे की व्यवस्था की जाएगी।
- जमीन पर बैठने के लिए पुआल डाली जाएगी।
कुछ ऐसा होगा काऊ कोट
नीरज शुक्ला ने बताया, बछड़ों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जा रहा। पहले मुलायम कपड़ा, उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा। पहले कपड़ा ताकि बछड़ों को न गड़े। फिर फोम गीली जगह बैठने पर आसानी से सोख लेगा। जूट गर्माहट प्रदान करने में काम आएगा।
उन्होंने बताया, नर और मादा पशुओं के लिए अलग-अलग कोर्ट डिजाइन होगा। नर पशुओं के लिए कोट केवल जूट का होगा, क्योंकि उन्हें पहनाने में दिक्कत होती है। मादा के लिए दो लेयर का कोट बनेगा। बांधने की व्यवस्था होगी। नवंबर आखिरी तक इस कोर्ट की डिलीवरी हो जाएगा। 250 से 300 रुपए तक इस कोर्ट की कीमत होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।