खेलो इंडिया अभियान के जैसा यूपी में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, योगी सरकार प्रदेश में बनाएगी नई खेल की नीतियां

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार खेलो इंडिया अभियान के जैसे राज्य में भी खेल की नई नीति को लागू करने की तैयारी में है। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिए हैं।

लखनऊ: देश में केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान की तरह कोई दूसरा अभियान तो शुरू नहीं हुआ लेकिन इस क्षेत्र में भी योगी सरकार ने बाजी मारने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि हर मंडल में खेल महाविद्यालय यानी स्पोर्ट्स कॉलेज या फिर खेल अकादमी की स्थापना पीपीपी मॉडल पर की जाएगी। इसके लिए यूपी सरकार राज्य के लिए अलग से खेल नीतियां बनाने जा रही है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बुधवार को शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जो भी कार्ययोजना पेश की गई उसमें खेल, युवा कल्याण और युवाओं के कौशल विकास का पूरा खाका अगले पांच सालों के लिए खींचा गया है। कुछ समय पहले टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले देशभर के खिलाड़ियों को योगी सरकार ने पुरस्कृत कर सम्मान दिया था। इसलिए इस बार योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही खेलों को बढ़ावा देने अपना प्राथमिकता में रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरठ में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।

Latest Videos

मंगल दलों को किया जाए गठित
सीएम योगी ने कहा कि इसके कुलपति खेल जगत के कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति ही बनाए जाने चाहिए। योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर मंडल में खेल महाविद्यालय या खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए पीपीपी मॉडल अपनाने पर विचार किया जाएगा। साथ ही इस संस्थान खेल की किसी एक-एक विधा के लिए होंगे। सीएम योगी ने कहा कि मंगल दल खेलकूद के साथ युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का शानदार मंच बनकर उभरे हैं। मंगल दलों द्वारा फिट इंडिया, नमामि गंगे, पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छता, कोविड से राहत एवं बचाव जैसे महत्वपूर्ण काम किए गए। आगामी 100 दिनों में 1,000 और दो सालों में 11,000 मंगल दलों गठित किए जाएं।

राज्य में बनाया जाए नई खेल नीति
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राज्य में नई खेल नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है। जिसमें खेल जगत के प्रोफेशनल की मदद ली जाएगी। इसी से जुड़े मंगल दलों को भी प्रोत्साहन देने की तैयारी भी होगी। साथ ही खेल संबंधी अवस्थापना सुविधाओं के लगातार विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इन प्रयासों को और नियोजित स्वरूप देकर जल्द ही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की जाए। 

गाजियाबाद: बहन ने खुद देखा बस में बैठे भाई की मौत का दर्दनाक मंजर, सुबह ही मां नेहा का ड्राइवर से हुआ था झगड़ा

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी