सार

गाजियाबाद में स्कूल जा रहे एक बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जिस वक्त छात्र हादसे का शिकार हुआ उस समय उसकी बहन भी उसी बस में बैठी हुई थी। घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। 

गाजियाबाद: स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से एक स्कूली छात्र की मौत का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना गाजियाबाद के मोदीनगर से सामने आई। जहां दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाला 11 वर्षीय अनुराग हादसे का शिकार हुआ। वह हमेशा की तरह ही बस में बैठकर स्कूल जा रहा था। उसी बस में छात्र की बहन भी सवार थी। 

बताया गया कि उल्टी आने के बाद अनुराग ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला और ड्राइवर ने मोदीपोन चौकी के पास स्कूल की ओर बस को तेज रफ्तार में घुमा दिया। इसी बीच अनुराग का सिर एंट्री गेट से टकरा गया और उसके सिर पर गहरा घाव हो गया। 

सिर टकराने के बाद मची चीख-पुकार
बच्चे का सिर टकराने के बाद पूरी बस में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में उसे जीवन अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया। हालांकि इस बीच रास्ते में ही अनुराग की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुन मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुराग के पिता मुरादाबाद सीएमओ कार्यालय में बतौर सीनियर अकाउंटेंट कार्यरत हैं।

बहन ने देखा भाई की मौत का मंजर 
जैसे ही छात्र के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी लगी तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे। जहां खड़ी बस देख उनका गुस्सा और भी बढ़ गया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें साफ जानकारी भी नहीं दी गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नेत्रपाल सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए उन्हें थाने ले गए। घटना के बाद से बस का ड्राइवर ओमबीर और क्लीनर मौके से फरार थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें तकरीबन 3 बजे हिरासत में ले लिया। घटना के दौरान अनुराग की बहन भी उसी बस में सवार थे। दोनों एक साथ ही स्कूल के लिए निकले थे। जैसे ही भाई का सिर लोहे के गेट से टकराया तो बस में हाहाकार मच गई। अंजलि ने खुद अपने भाई की मौत का मंजर आंखों से देखा। 

सुबह ही हुआ था मां का ड्राइवर से झगड़ा 
अनुराग की मां ने लिखित तहरीर में बताया कि बस में छात्रों की अधिक संख्या को लेकर उनका ड्राइवर से सुबह ही झगड़ा हुआ था। नेहा का आरोप है कि इसी झगड़े के चलते रंजिश में उनके बेटे की हत्या की गई। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी