एसटीएफ ने फतेहपुर में पकड़े 2 तस्कर, बोरों के बीच में छिपाकर पंजाब से बिहार के बीच ऐसे कर रहे थे शराब तस्करी

यूपी के फतेहपुर जिले में एसटीएफ की टीम व पुलिस ने दो तस्करों की गिरफ्तारी की है। दोनों तस्कर हरियाणा से बिहार 22 लाख रुपए की विदेशी शराब लेकर जा रहे था। पुलिस के मुताबिक उनके पास से करीब 480 पेटी शराब बरामद हुई है।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों शराब की तस्करी को लेकर कई मामले सामने आए है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया। इसी कड़ी में एक बार फिर राज्य के फतेहपुर जिले में पुलिस व एसटीएफ की टीम ने कंटेनर ट्रक में छिपाकर ले जा रही भारी मात्रा में शराब को बरामद किया। प्रयागराज एसटीएफ ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद शराब की कीमत करीब 22 लाख रुपये के आसपास है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

480 पेटी में करीब 4320 लीटर विदेशी शराब 
पुलिस के मुताबिक अमृतसर पंजाब से बिहार शराब तस्कर कर ले जाते समय यह कार्यवाही हुई है। जानकारी के अनुसार शहर के मलवां थाना पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कानपुर प्रयागराज हाईवे कोटिया रोड पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। जिसके बाद बोरों के बीच में छिपाकर 480 पेटी विदेशी शराब बरमाद हुई। पेटियों में शराब करीब 4320 लीटर के आसपास होगी। शराब की पेटियां छिपाने के लिए कंटेनर में क्रॉकरी के भी गत्ते रखे हुए थे। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय शराब तस्कर गैंग के सदस्य हैं। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी पर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि कंटेनर ट्रक में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। 

Latest Videos

विदेशी शराब के अलावा ये चीजें हुई बरामद
सूचना मिलने के बाद प्रयागराज एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व उपनिरीक्षक राम आशीष यादव ने हाईवे पर वाहन चेकिंग लगाकर कानपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो 480 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह लोग अमृतसर पंजाब से बिहार शराब की तस्करी करते थे। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक जसवीर सिंह (44) वर्ष निवासी रहलचहल, थाना चोलाशहर, जिला तरनतारन पंजाब और उसके साथी अवजिंदर सिंह (45) निवासी रामतीरथ रोड थाना छेहरता जिला अमृतसर पंजाब को पकड़ा गया है। उनके पास से तीन मोबाइल, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 1550 रुपये बरामद हुए हैं। एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास कंटेनर में लोड माल के कागजात फर्जी निकले हैं। बिहार के बेगूसराय शराब की सप्लाई लेकर जा रहे थे। बिहार में यह शराब कई गुना दाम में बेची जाती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। 

अग्निपथ योजना को लेकर गाजीपुर में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम करने की कोशिश, पुलिस के रोकने पर जमकर किया पथराव

गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde