आगरा: एसटीएफ को ठग के पास से मिले करोड़ों रुपए के जेवरात, हीरे का हार दिखाकर अमीर महिलाओं से करता था धोखाधड़ी

यूपी के जिले आगरा में एसटीएफ की टीम ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। टीम को उसके पास से करोड़ों रुपये के जेवरात मिले है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए वह अमीर महिलाओं को हीरे का हार दिखाकर धोखाधड़ी को अंजाम देता था। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 17, 2022 1:03 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने बीते कई दिनों में ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से करोड़ों रुपए का माल बरामद भी किया जा चुका है। इसी कड़ी में एक बार फिर ताज नगरी आगरा में एसटीएफ ने एक हाईप्रोफाइल ठग को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम को ठग के पास से करोड़ों रुपए के जेवरात बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार ठगी युवक हीरे का हार दिखाकर अमीर महिलाओं से धोखाधड़ी करके जेवर लेता था।

एसटीफ टीम को 1.20 करोड़ रुपए के मिले जेवरात 
शातिर ठग अमीर महिलाओं को ही हीरे का हार दिखाकर लालच देकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी करता था। इसके साथ ही महिलाओं को हीरे के जेवरात सस्ते और अच्छे दिलवाने का लालत देता था। ठग ने बड़े घरों की महिलाओं से ठगी की और करोड़ो रुपये की चपत लगाई। एसटीएफ टीम को ठग के पास से 1.20 करोड़ के जेवर भी बरामद हुए हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह इस तरह की ठगी सिर्फ अमीर महिलाओं के साथ ही करता था। उनको हीरे का हार दिखाकर ठगी को अंजाम देता था।

Latest Videos

आरोपी ने मुंबई से सीखा था हीरों का काम
हाई प्रोफाइल ठग के बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि कहा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ अपार्टमेंट का रहने वाला दीपेश बोहरा हाईप्रोफाइल ठगी को अंजाम देता था। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी। इतना ही नहीं आरोपी दीपेश के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार कर शातिर दीपेश से पूछताछ की तो पता चला कि वह मुंबई हीरे का काम सीखने गया था। वहीं पर ही उसने हीरे के व्यापार में दलाली का काम शुरू कर दिया। 

महिलाओं का भरोसा जीतकर लगाया चूना
आरोपी दीपेश बोहरा ने हीरे में दलाली का काम शुरू करने पर उसने एक प्लान बनाया। जिसमें उसने कई अमीर महिलाओं को पहले हीरे के हार दिखाया और ऐसे हार सस्ते दामों में देने के लिए कहा। इस तरह से करके उसने पहले महिलाओं का भरोसा जीता और फिर उन महिलाओं और व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगा दिया। गुरुवार को आगरा एसटीएफ ने उसके पास से 1.20 करोड़ रुपए के जेवरात बरामद किए है। 

शातिर ठग के खिलाफ इन थानों में दर्ज है मुकदमे
बता दें कि इस ठगी के खिलाफ पहले ताजगंज, हरीपर्वत और न्यू आगरा थाने में मुकदमे दर्ज थे। लेकिन अभी तक किसी भी मामले में जेल नहीं गया था। शातिर ठग ने सूरत के विभव नगर की डॉक्टर दीपिका से भी 30 से 35 लाख रुपए के जेवरात ले लिए थे। इसके साथ ही अतुल छाबड़िया की पत्नी से 80 लाख रुपए के जेवरात ले लिए थे। इन जेवरों को वो चेक करवाने के बहाने से ले गया था। जिसके बाद वो लौटाने नहीं पहुंचा। ऐसे ही वो कई महिलाओं से पांच से दस लाख के जेवरात ठग चुका था।


पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करने मैरिज ब्यूरो पहुंचे शिक्षक, युवती ने प्रेम जाल में फसाकर ठगे 62 हजार रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut