सार

धोखाधड़ी से जुड़ा एक मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया। जहां पत्नी की मौत के बाद जीवनसाथी ढूंढ रहे गोरखपुर के शिक्षक से शादी का झांसा देकर 62 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। हालाकि, मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जालसाजी और धोखाधड़ी (Fraud) से जुड़े अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसे मामलों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) भी सक्रिय होती हुई नजर आ रही है। लेकिन पुलिस की ओर से लगातार जारी हो रहे निर्देशों के बावजूद लोग जरा से लालच के चलते अपनी मोटी कमाई लोगों के हवाले कर देते हैं।  इसी धोखाधड़ी से जुड़ा एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया। जहां पत्नी की मौत के बाद जीवनसाथी ढूंढ रहे गोरखपुर के शिक्षक से शादी का झांसा देकर 62 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। हालाकि, मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करना चाहते थे शिक्षक
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के बहराइच निवासी शिक्षक उमा शंकर त्रिपाठी मौजूदा समय में गोरखपुर में रहते हैं। उमा शंकर की पत्नी की कुछ माह पहले मौत हो गई, जिसके चलते वे दूसरी शादी करना चाहते थे। उन्होंने शादी करने के लिए मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गोपाल प्लाजा स्थित मैरिज ब्यूरो संचालक नीरज गर्ग से संपर्क किया। पीड़ित का आरोप है कि नीरज ने बीती 16 मार्च को उमा शंकर को मेरठ बुलाया और आठ हजार रुपये जमा कराने के बाद एक युवती और उसके परिवार से मुलाकात कराई। 

युवती ने बनाने लगाकर की 62 हजार की ठगी
पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को बताया कि जिस युवती से मैरिज ब्यूरो संचालक ने शादी की बात कराई थी, वह युवती शादी को तैयार हो गई। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और दोनों के बीच घंटों घंटों बातचीत का दौर भी शुरू हो गया। पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा कि  युवती ने वाट्सएप चैटिंग के लिए स्मार्ट फोन मांगा तो शिक्षक ने दस हजार की रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दी। उसके कुछ दिन बाद तबीयत खराब होने की बात कहकर दवाइयों का बिल भेज दिया और उसके लिए 12 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं, ढाई महीने हुई बातचीत के दौरान युवती ने शिक्षक से मोबाइल पानी में गिरकर खराब होने की बात कहकर भी 15 हजार की रकम खाते में डलवा ली। इसी तरह करके कर कुल 62 हजार की रकम युवती ने शिक्षक से ठग ली। 

पैसा ट्रांसफर करने से किया इंकार तो युवती ने दी धमकी
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि युवती लगातार अलग अलग बहाने बताकर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा रही थी। कुछ समय बाद जब शिक्षक ने पैसा ट्रांसफर करने से इंकार कर दिया तो युवती ने शिक्षक को छेड़छाड़ जैसे गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। पीड़ित शिक्षक ने एसपी सिटी से शिकायत की है।

एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
युवती की ओर से ठगी का शिकार होने के बाद छेड़छाड़ के मुकदमे में फसाने की धमकी मिली, जिससे शिक्षक ने घबराकर एसपी से मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की। वहीं, मेरठ के एसपी विनीत भटनागर ने इस मामले में बताया कि शिक्षक की शिकायत पर मैरिज ब्यूरो संचालक के बारे में छानबीन की गई। उस पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। उसके बेटे और दामाद को बुलाकर पूछताछ की गई। मैरिज ब्यूरो संचालक और युवती के खिलाफ मुकदमे के आदेश कर दिए हैं।

युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उठाया बड़ा कदम