हिंदू लड़की ने जब दूल्हे एजाज के साथ ससुराल में रखा कदम, माहौल देख पैरों तले से खिसक गई जमीन

Published : Oct 28, 2020, 10:53 AM ISTUpdated : Oct 28, 2020, 10:54 AM IST
हिंदू लड़की ने जब दूल्हे एजाज के साथ ससुराल में रखा कदम, माहौल देख पैरों तले से खिसक गई जमीन

सार

हरियाणा के फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड ने देश में चल रहे लव जिहाद का सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। देश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पिछले महीने यूपी के सोनभद्र में लव जिहाद की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई थी। इसमें धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन काटकर फेंक दी थी।

सोनभद्र, यूपी. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को गोली मारकर हुई निकिता की हत्या ने लव जिहाद को तूल दे दिया है।(क्लिक करके पढ़ें निकिता हत्याकांड की कहानी...) ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला सितंबर में यूपी के सोनभद्र में सामने आया था। यहां धर्म परिवर्तन न करने पर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका का गला काटकर फेंक दिया था। 21 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में प्रेमिका की सिर कटी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली थी। 22 वर्षीय युवती ने 7 जुलाई को मुस्लिम प्रेमी से कोर्ट मैरिज (Court marriage) की थी। 

ससुरालवालों ने नहीं रखने दिया था कदम..
पुलिस को धड़ और सिर 100 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला था। इस हत्याकांड को 17 सितंबर को अंजाम दिया गया था। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी सोनी चोपन की रहने वाली थी। आरोपी एजाज अहमद उसका पड़ोसी था। प्रेमी के परिजन इस शादी से नाराज थे। वे हिंदू बहू को अपनाने को तैयार नहीं थे। इसीलिए एजाज उस पर धर्म बदलने (Religion change) का दबाव बना रहा था। दोनों ओबरा स्थित एक लॉज में रह रहे थे। जब प्रेमिका ने इससे इनकार किया, तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।


शुरू से ही धर्म बदलवाने का मकसद था
एजाज शुरू से ही प्रिया का धर्म बदलवाना चाहता था। लेकिन प्रिया ने जब धर्म बदलने से मना किया, तो एजाज ने अपने दोस्त शोएब अख्तर के साथ मिलकर  हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की गई। बता दें कि मामला संगीन होने से हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी