बागपत के बडका गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक हारूण अली ने कक्षा छह के छात्र वंश के साथ मारपीट करने पर डीएम के आदेश पर गाज गिर गयी है। बीएसए यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत से ऐसी वारदात सामने आई है जिसे यकीन करना मुश्किल होगा। एक गुरू अपने शिष्य के साथ ऐसा भी बर्ताव कर सकता है कोई नहीं सोच सकता। कई लोग तो गुरू और शिष्य के रिश्ते को सबसे ऊपर रखते है क्योंकि उनको गुरू से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन जब गुरू ही ऐसी हरकत करे तो यह पद भी शर्मसार हो जाता है। राज्य के बागपत जिले में एक गुरू ने छात्र को बेरहमी से पीटा।
कॉलर पकड़कर उठाकर पटका भी
जिले के बडका गांव के प्रधानाध्यापक ने छात्र द्वारा गाड़ी साफ करने से मना करने पर उसे पैन से गोदा। कक्षा छह के छात्र का सिर डेस्क में मारा। उसे गालियां देते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। छात्र के सर व माथे पर पैन से हमला कर दिया। इतना ही नहीं कॉलर पकड़कर उठाकर पटका व मुंह पर थूकने से लेकर गाली गलौच करके घायल कर दिया।
कुछ समय बाद साफ करने से किया मना
जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बडका गांव का है। यहां पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह में गांव का ही छात्र पढ़ता है। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यपक हारूण अली ने स्कूल में छात्र से अपनी गाड़ी साफ करने के लिए कहा। छात्र ने कुछ समय साफ करने के बाद इंकार कर दिया जिसके बाद प्रधानाध्यपक का रूप देखने को मिला।
हिंदू जागरण मंच ने किया जमकर हंगामा
पीड़ित छात्र को लेकर परिजनों व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्र को सीएचसी पर स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, डीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए राघवेंद्र सिंह ने आरोपी प्रधानाध्यापक हारूण अली को निलंबित कर दिया है।
कुछ दिनों पहले सोने को लेकर हुए थे निलंबित
गौरतलब है कि यही प्रधानाध्यापक कुछ दिनों पहले स्कूल में सोने को लेकर निलंबित भी किए गए थे।प्रधानाध्यापक के स्कूल में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। इसके बाद अभी हाल ही में प्रधानाध्यापक को बहाल किया गया है।