छात्र ने नहीं मानी बात तो प्रधानाध्यापक ने पैन से हमला कर किया लहूलुहान, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

बागपत के बडका गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक हारूण अली ने कक्षा छह के छात्र वंश के साथ मारपीट करने पर डीएम के आदेश पर गाज गिर गयी है। बीएसए यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र  सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।

Pankaj Kumar | Published : May 8, 2022 6:17 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत से ऐसी वारदात सामने आई है जिसे यकीन करना मुश्किल होगा। एक गुरू अपने शिष्य के साथ ऐसा भी बर्ताव कर सकता है कोई नहीं सोच सकता। कई लोग तो गुरू और शिष्य के रिश्ते को सबसे ऊपर रखते है क्योंकि उनको गुरू से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन जब गुरू ही ऐसी हरकत करे तो यह पद भी शर्मसार हो जाता है। राज्य के बागपत जिले में एक गुरू ने छात्र को बेरहमी से पीटा।

कॉलर पकड़कर उठाकर पटका भी
जिले के बडका गांव के प्रधानाध्यापक ने छात्र द्वारा गाड़ी साफ करने से मना करने पर उसे पैन से गोदा। कक्षा छह के छात्र का सिर डेस्क में मारा। उसे गालियां देते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। छात्र के सर व माथे पर पैन से हमला कर दिया। इतना ही नहीं कॉलर पकड़कर उठाकर पटका व मुंह पर थूकने से लेकर गाली गलौच करके घायल कर दिया।

Latest Videos

कुछ समय बाद साफ करने से किया मना
जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बडका गांव का है। यहां पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह में गांव का ही छात्र पढ़ता है। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यपक हारूण अली ने स्कूल में छात्र से अपनी गाड़ी साफ करने के लिए कहा। छात्र ने कुछ समय साफ करने के बाद इंकार कर दिया जिसके बाद प्रधानाध्यपक का रूप देखने को मिला।

हिंदू जागरण मंच ने किया जमकर हंगामा
पीड़ित छात्र को लेकर परिजनों व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्र को सीएचसी पर स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, डीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए राघवेंद्र सिंह ने आरोपी प्रधानाध्यापक हारूण अली को निलंबित कर दिया है।

कुछ दिनों पहले सोने को लेकर हुए थे निलंबित
गौरतलब है कि यही प्रधानाध्यापक कुछ दिनों पहले स्कूल में सोने को लेकर निलंबित भी  किए गए थे।प्रधानाध्यापक के स्कूल में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। इसके बाद अभी हाल ही में प्रधानाध्यापक को बहाल किया गया है।

ललितपुर: महरौनी थाने में महिला के उत्पीड़न पर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, अफसरों को जारी हुआ नोटिस

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh