टिकटॉक वीडियो बना रहे इंटर के छात्र की मौत, मां बोली काश बेटे की वो बात नहीं मानी होती

यूपी के बरेली में टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक इंटर के छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, छात्र लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर टिकटॉक वीडियो बना रहा था। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। 

बरेली (Uttar Pradesh). यूपी के बरेली में टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक इंटर के छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, छात्र लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर टिकटॉक वीडियो बना रहा था। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के मुड़िया भीकमपुर के रहने वाले सैन्यकर्मी वीरेंद्र कुमार वर्तमान में रुड़की में तैनात है। गांव में पत्नी गायत्री देवी और दो बच्चे केशव और प्रियांशी रहते हैं। 18 साल का केशव इंटर का छात्र था। मां गायत्री ने कहा, सुबह बेटे ने वीडियो बनाने की बात कहकर मुझसे पति की लाइसेंसी पिस्टल मांगी थी। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मैंने जाकर देखा तो बेटा जमीन पर लहुलुहान हालत में पड़ा तड़प रहा था। गोली उसकी कनपटी पर लगी थी। आनन फानन में उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काश मैं बेटे की मैंने बेटे की वो बात न मानी होती तो आज वो जिंदा होता। 

Latest Videos

फोटो और वीडियो बनाने का शौकीन था छात्र
गांव में चर्चा थी कि छात्र को अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर बदलने और वीडियो बनाने का शौक था। पुलिस ने बताया, परिवार किसी तरह की कार्रवाई को तैयार नहीं है। मृतक के पिता के आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी