सुल्तानपुर: हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मौके पर 5 की मौत व 3 ट्रॉमा सेंटर रेफर

सुल्तानपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया वहीं तीन की हालत गंभीर होने की वजह से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई सड़क हादसों के मामले सामने आए है। रोड पर अनियंत्रित व तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत से कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसी कड़ी में अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर ओदर के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यानी की हादसे में कुल आठ लोग घायल हो गए है। सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

हदासे में इन लोगों ने गवाई अपनी जान
वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन बर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के देहात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेकराही निवासी राम सुरेश (50), फूलकली (55) पत्नी राम नेवाज, रघुवीर ( 55), राजेंद्र (45), निर्मला (53) पत्नी रघुवीर, अमरावती (45) पत्नी राजेंद्र आज ई-रिक्शा पर बैठकर गोसाईगंज थाने के हयातनगर गांव में एक रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे और ई-रिक्शा हरीश (35) निवासी कमनगढ़ चला रहा था। ई-रिक्शा पर ही अनुराधा (52) पत्नी सुमित निवासी विनोबापुरी भी बैठी थी। ई-रिक्शा ओदरा गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ़्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया।

Latest Videos

रिश्तेदार की मिट्टी में होने जा रहे थे शामिल
हादसे के बाद सभी आठ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने राम सुमेर, फूलकली, रघुवीर, राजेंद्र और निर्मला को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर हरीश, अमरावती और अनुराधा की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। इतना ही हादसे के बाद सुल्तानपुर के डीएम रवीश कुमार गुप्ता और एसडीएम पीसी पाठक और सुल्तानपुर के नए एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक व घायल हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। ई-रिक्शे में सवार सभी आठों लोग रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि उन्ही की मिट्टी आज उठ जाएंगी। हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल है। 

बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे हमजा अंसारी को CBI ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, अपहरण और मारपीट का है आरोप

बीजेपी विधायक पर एक साल से परिवार को बंधक बनाने का लगा आरोप, पीड़ित बोला- अब आत्महत्या को मजबूर

पति को बाजार में गर्लफ्रेंड के साथ घूमता देख पत्नी ने की जमकर पिटाई, प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका हुई फरार

झांसी: महिला फार्मासिस्ट की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'