5 रुपए की 'चेन' ने छीन लिया दुकानदार का 'चैन'

यूपी के सुल्तानपुर में महज 5 रुपए के लिए एक दुकानदार की जेल जाने की नौबत आ गई है। 2004 के इस मामले में पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम की मदद ली थी। मामले में अगली सुनवाई 28 जनवरी को होनी है।

सुल्तानपुर: महज 5 रुपए की बात के लिए एक दुकानदार के जेल जाने तक की नौबत आ गई है। दरअसल 5 रुपए की चेन को लेकर दुकानदार ने आनाकानी की थी। हालांकि उपभोक्ता सजग निकला और वह उपभोक्ता फोरम पहुंच गया। इसके चलते अब दुकानदार के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है। 18 साल पहले की इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदार अब चक्कर काटने को मजबूर है। 

बैग की चेन का रनर हो गया था खराब 
यह बात 10 अगस्त 2004 की है। निरालानगर के रहने वाले अजीजुर्रहमान के बेटे को स्कूल बैग की आवश्यकता थी। उन्होंने 80 रुपए की बैग गंदा नाला स्थित हिजाजी ट्रेडर्स से खरीदा था। बैग को घर लाने पर जैसे ही बच्चे ने उसे खोला तो उसका रनर खराब निकला। मामले को लेकर जब खरीददार ने शिकायत की तो दुकानदार ने उसे वापस रख लिया। तकरीबन एक सप्ताह दौड़ाने के बाद भी उसे ठीक न किया गया और वापस करने से भी इंकार कर दिया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित ने क्षतिपूर्ति के लिए परिवाद दायर कर दिया। इसी मामले में उपभोक्ता फोरम के द्वारा अब गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।

Latest Videos

कोर्ट का आदेश न मानने पर जारी हुआ वारंट
आयोग ने कहा कि जब पीड़ित के दुकान पर आने के बाद भी उसका बैग ठीक करके नहीं दिया गया तो बाद में उसे आपने घर कैसे भिजवा दिया। बैग न देना ग्राहक सेवा में कमी का मामला है। इस मामले को लेकर आयोग ने 6 फरवरी 2014 को भी आदेश पारित किया था। उसमें कहा गया था कि एक माह के भीतर बैग की कीमत 80 रुपए और परिवाद दायर करने की तिथि से देय तिथि तक 9 प्रतिशत का साधारण ब्याज और क्षतिपूर्ति के मद में दो हजार रुपए और वाद व्यय के लिए एक हजार रुपए अलग से दे। हालांकि विपक्षी ने ऐसा नहीं किया। इस मामले में कोर्ट ने मार्च 2021 में फिर से जिलाधिकारी को रिमांइडर भेजा। हालांकि कोई कार्रवाई न होने पर 12 नवंबर 2022 को गैर जमानती वारंट जारी कर एसपी को पत्र भेजा गया। मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। 

छोटी सी बात पर सौरभ को मिली थी दर्दनाक मौत, हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका, पोस्टमार्टम में कांप गए डॉक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी