प्रयागराज हत्याकांड मामले में बेटी और गर्भवती बहू के साथ रेप की आशंका, जांच के लिए रवाना हुई यूपी STF की टीम

Published : Apr 23, 2022, 03:41 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 03:51 PM IST
प्रयागराज हत्याकांड मामले में बेटी और गर्भवती बहू के साथ रेप की आशंका, जांच के लिए रवाना हुई यूपी STF की टीम

सार

प्रयागराज में थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया। जिसे योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी है। इस हादसे में बेटी और गर्भवती बहु के साथ रेप की भी आशंका है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां भी एक परिवार के पांच लोगों को नृशंस हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनकी बेटी, गर्भवती बहू और एक 2 साल की पोती है। वहीं अपने मां के पास सो रही पांच साल की बच्ची खटिया के नीचे जाकर छिप गई जिसकी वजह से हत्यारे उसे देख नहीं पाए और वह बच गई। इस वारदात को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए यूपी एसटीएफ को जांच सौंप दी है। 

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घर में आग भी लगा दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। ऐसी आशंका है कि हत्यारों ने विकलांग बेटी और गर्भवती बहू के साथ रेप भी किया है क्योंकि दोनों के शरीर के निचले हिस्से में कपड़े नहीं थे। सिर्फ यही नहीं वारदात के बाद हत्यारों ने घर में आग भी लगा दी। यह वारदात शहर मुख्यालय से 40 किमी दूर थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव की है। 

प्रसपा अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हुए रवाना
नृशंस हत्याकांड से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। योगी सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ एसटीएफ को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी है। लखनऊ एसटीएफ प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। तो वहीं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज के लिए निकल गए हैं। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति होगी साफ
एडीजी प्रेम प्रकाश प्रयागराज के थरवई थाने पहुंचे। उन्‍होंने घटना के संबंध में मातहतों से पूरी जानकारी ली। प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार का कहना की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी।

सरकार घटना के तह में जाकर दोषियों के खिलाफ करे कार्रवाई
बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस हत्याकांड पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से हत्या, सुबूत मिटाने के लिए घर में किया गया ये काम

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather: 25 जनवरी को कानपुर में कोहरा या धूप? जानिए पूरा मौसम अपडेट
Prayagraj Weather: क्या 25 जनवरी को प्रयागराज में कोहरा बिगाड़ेगा दिन? जानिए मौसम का पूरा हाल