बेटे को सुसाइड नोट भेजकर पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे बताई यह वजह

Published : Apr 23, 2022, 02:16 PM IST
बेटे को सुसाइड नोट भेजकर पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे बताई यह वजह

सार

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने शनिवार की सुबह रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार आत्महत्या की कोशिश की। इससे पहले सिपाही ने अपने बेटे को व्हाट्सएप में सुसाइड नोट भेजा था। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में कमिश्नरेट के लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने शनिवार यानी 23 अप्रैल की सुबह रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस कदम को उठाने से पहले पुलिसकर्मी ने अपने बेटे को व्हाट्सएप पर ही सुसाइड नोट भेज दिया था।  

शनिवार की सुबह उठाया भयावह कदम
काशी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात सिपाही शनिवार की सुबह रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार आत्महत्या की कोशिश की। पुलिसकर्मियों के अनुसार सिपाही जशवंत सिंह ने ऐसा खौफनाक कदम उठाने की वजह का पता नही चल सका है। पुलिस उसकी तफ्तीश कर रही है। आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवनी खुर्द निवासी जशवंत सिंह ने पहले अपने बेटे को सुसाइड नोट व्हाट्सएप किया उसके बाद ही खुद को गोली मारी है।  

15 अप्रैल को लौटे थे छुट्टी से वापस
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिसकर्मी जशवंत सिंह ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि छुट्टी नहीं मिलने के कारण अवसादग्रस्त थे। थाना प्रभारी द्वारा छुट्टी न दिए जाने और एक बेटे की बीमारी से परेशान थे। 15 अप्रैल को ही छुट्टी से वापस लौटे थे। 

नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद उठाया कदम
लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात सिपाही जशवंत सिंह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। नाइट ड्यूटी के बाद वह वाहन चलाते हुए पहड़िया मंडी स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचे। वहां पर उन्हें नाइट अफसर सूर्यवंश यादव मिले और उन्होंने चाय पीने के लिए कहा तो जशवंत ने मना कर दिया और वो ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे। कुछ देर बाद चाय पी रहे पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सब सहम गए। 

सिपाही जशवंत सिंह के परिजनों को दी सूचना
चाय पी रहे पुलिसकर्मी ने गोली की आवाज सुनते ही भागकर गाड़ी के पास आए तो ड्राइविंग सीट पर बैठे सिपाही जशवंत ने खुद को गोली मार ली थी और लहूलुहान हाल में अचेत था। उनके सिर से खून बह रहा था और जीप के अंदर ही रिवाल्वर पड़ी थी। आनन-फानन में पुलिस साथियों ने घायल जशवंत को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस हादसे की सूचना पाकर उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिपाही जशवंत सिंह के परिजनों को भी सूचना दी गई। लेकिन जशवंत की हालत नाजुक बनी हुई है।

यूपी 31 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने वाला बना पहला राज्य, PM मोदी के कुशल मार्गदर्शन से मिली उपलब्धि

राज्य में एससी-एसटी की छात्राओं को मिलेगी एक रुपए में तकनीकी शिक्षा, यूपी सरकार तैयार कर रही प्रस्ताव

लखीमपुर में शिक्षिकाओं की शर्मनाक करतूत, तबादला रुकवाने के लिए 20 छात्राओं को बनाया बंधक, FIR हुई दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!