
लखनऊ: पूरी दुनिया को कोरोना महामारी ने हिला दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इससे बचने के उपाय को लेकर विश्व भर में चर्चा का विषय बने उत्तर प्रदेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में 31 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षा कवच मिल चुका है।
कोरोना पर विजय हेतु लगवाएं टीका जीत का
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने में पहला राज्य बन गया है तो इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आज उत्तर प्रदेश 31 करोड़ से अधिक कोविड डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। यह 'जीवन-रक्षक' उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। कोरोना पर विजय हेतु आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'।
सीएम योगी का फार्मूला कारगार हुआ साबित
देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन ने भी प्रभावी रूप से काम किया। राज्य को एक बड़ा मुकाम प्राप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट का फार्मूला बेहद कारगार साबित हुआ है। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार मिशन मोड में पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी बेहद सक्रिय होकर उतरे। यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट करने के साथ ही उनकी चिकित्सा की व्यवस्था करने के अलावा वैक्सीनेशन पर भी पूरा जोर दिया।
चरणानुसार टीकाकरण की करी थी समीक्षा
कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण यानी बुजुर्ग तथा बीमार लोगों को टीका का सुरक्षा कवर देने के दौर से ही शीर्ष पर रहे उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वाधिक लोगों का टीकाकरण करने का भी गौरव प्राप्त किया है। कोविड टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर चरण में जिलों में जाकर टीकाकरण के अभियान की समीक्षा भी की थी।
बीएचयू समेत देश भर के 31 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।