24 अप्रैल को जालौन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह में होंगे शामिल

Published : Apr 23, 2022, 02:28 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 02:29 PM IST
24 अप्रैल को जालौन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस समारोह में होंगे शामिल

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 24 अप्रैल को जालौन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटली समारोह में शामिल होंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ सीएम योगी ग्रामीणों से जन संवाद भी स्थापित करेंगे। 

जारी हुए आदेश में जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अप्रैल रविवार को ग्राम रमपुरा विकास खण्ड डकौर जनपद जालौन के ग्राम ऐरी रमपुरा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आएंगे। इस दौरान वह ग्रामीणों के साथ जन संवाद स्थापित कर और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी जुड़ेंगे डिजिटली
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रमपुरा एवं जिला पंचायत जालौन को प्राप्त अवार्ड मुख्यमंत्री के कर कमलों से ग्राम प्रधान व जिला पंचायत, अध्यक्ष को दिया जाएगा। ग्रामसभा रमपुरा की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जाने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी से डिजिटली जुड़ेंगे। इसके लिए दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें एवं एक ड्राफ्ट, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी ग्राम रमपुरा का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात उपलब्ध कराएं। 

गोशाला का भी निरीक्षण करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम के आयोजित होने के बाद गांव में बनी गोशाला का भी निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर अधिकारी पूरी तरीके से तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

स्वतंत्र देव सिंह करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक
तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने देर रात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इसकी भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जालौन के दौरे पर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे। शनिवार यानी 23 अप्रैल को उरई में वाटर ट्रीटमेंट प्लान की कार्यशाला में शिरकत करेंगे। साथ ही लोक निर्माण गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

बेटे को सुसाइड नोट भेजकर पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे बताई यह वजह

यूपी 31 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने वाला बना पहला राज्य, PM मोदी के कुशल मार्गदर्शन से मिली उपलब्धि

राज्य में एससी-एसटी की छात्राओं को मिलेगी एक रुपए में तकनीकी शिक्षा, यूपी सरकार तैयार कर रही प्रस्ताव

लखीमपुर में शिक्षिकाओं की शर्मनाक करतूत, तबादला रुकवाने के लिए 20 छात्राओं को बनाया बंधक, FIR हुई दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा