बेड के बॉक्स में मिला था 2 बच्चों का शव, ऊपर थी मां की निर्वस्त्र लाश, IG ने सच्चाई जानने के लिए लगाई चौपाल

पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी हुई है, क्योंकि अगर महिला ने आत्महत्या की तो होंठ पर चोट और गले पर कटे के निशान कैसे आए। पुलिस इन सब सवालों के जवाब में तलाशने में लगी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमरोहा (Uttar Pradesh) । डिडौली स्थित सैंतली गांव में महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि दो बच्चों के शव डबलबेड के बॉक्स में मिले, जबकि बच्चों की मां का निर्वस्त्र शव उसी बेड पर पड़ा मिला। वहीं, पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी हुई है। मौके पर पहुंचे आईजी रमित कुमार शर्मा ने मृतका के बाहर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सत्यता जानने की कोशिश की।

Latest Videos

कमरे में जाते ही पुलिस अवाक
साइमा, बेटी नजमुल हुदा, बेटे हैदर अली और पति मोहम्मद आसिफ के साथ रहती थी। एक दिन पहले तीनों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखने के बाद अवाक रह गई, दोनों बच्चों के शव डबलबेड के बॉक्स में मिले। साइमा का निर्वस्त्र शव कमरे में डबलबेड पर मिला। टूटी चूड़ियां बरामदे में मिली हैं। साइमा के दाहिने हाथ की उंगलियां में टायलेट लगा था। 

हत्या, आत्महत्या को लेकर उलझी पुलिस
पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी हुई है, क्योंकि अगर साइमा ने आत्महत्या की तो होंठ पर चोट और गले पर कटे के निशान कैसे आए। पुलिस इन सब सवालों के जवाब में तलाशने में लगी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईजी ने बंद कमरे में की पूछताछ
एक दिन पहले आईजी रमित कुमार शर्मा भी गांव सैंतली पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयन किया। इसके बाद पति समेत कई लोगों से बंद कमरे में पूछताछ की है।

सत्यता जानने के लिए लगाई चौपाल
आईजी और एसपी डॉ. विपिन ताडा ने मृतका के घर बाहर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सत्यता जानने की कोशिश की। हत्या की पुष्टि हो सके ऐसे कुछ खास सुराग निकल कर सामने नहीं आए। सभी लोग साइमा को मानसिक रूप से बीमार बताकर आत्महत्या की और इशारा करते रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।