बाराबंकी में संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, ATS मौके पर पहुंची और पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा

Published : Apr 08, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 04:42 PM IST
बाराबंकी में संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, ATS मौके पर पहुंची और पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा

सार

बाराबंकी में संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एहतियातन पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वहीं बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। टीम की ओर से जांच की जा रही है। फिलहाल आस-पास के क्षेत्र को खाली करवा लिया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध वस्तु मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड की टीम पहुंच गयी है। बम स्क्वाड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। एटीएस भी मौके पर पहुंच गई है। 

बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा
बाराबंकी के सफेदाबाद में रेलवे स्टेशन के पीछे यह संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है। जिसके बाद मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी। जिस जगह पर संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है वहां क्षेत्र के पुलिस की ओर से घेर लिया गया है। निर्धारित क्षेत्र के भीतर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना के बाद राजधानी लखनऊ तक में हड़कंप मचा हुआ है। 

फायर ब्रिग्रेड भी मौके पर मौजूद 
संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं बम स्क्वायड की टीम लगातार उस वस्तु की पड़ताल में लगी हुई है। आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। किसी भी तरह की हानि न हो इसका पूरा ख्याल वहां पर रखा जा रहा है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने जैसे ही इस संदिग्ध वस्तु को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन की और आनन फानन में फायर ब्रिग्रेड और बम निरोधक दस्ते को वहां पर बुलाया गया। इस दौरान एहतियातन कई अन्य कदम भी वहां पर उठाए गए। आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। साफतौर पर अधिकारियों का कहना है कि वह बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कह पाएंगे। फिलहाल सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

सीतापुर में महंत ने कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा