हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने रविवार को अयोध्या में एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है पूरे भारत में मदरसे और मस्जिद आतंकवाद पैदा करने की फैक्ट्री हैं। भारत और सभी प्रदेशों की सरकारों को बिना विलंब किए तत्काल अगर देश को आतंकवाद और गुंडागर्दी से मुक्त कराना है तो इन्हें बंद कर देना चाहिए।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: हरिद्वार की धर्म संसद में अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर चर्चा में आए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने रविवार को अयोध्या में एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है पूरे भारत में मदरसे और मस्जिद आतंकवाद पैदा करने की फैक्ट्री हैं। भारत और सभी प्रदेशों की सरकारों को बिना विलंब किए तत्काल अगर देश को आतंकवाद और गुंडागर्दी से मुक्त कराना है तो इन्हें बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा पूरे विश्व को जिहाद से खतरा है। जिहाद मानवता तो खत्म करने का और अशांति पैदा करने का काम करता है। उन्होंने कहा जिहाद को खत्म करना है तो म्यांमार की तरह भारत के सभी लोगों को इकट्ठा होना पड़ेगा और जिहाद के खिलाफ अभियान चलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा देश का मुसलमान हिंदू के खिलाफ वोट देता है उसने मानसिकता बना ली है और उसको इस मानसिकता में परिवर्तन करना चाहिए । ये लोग गुंडों और लुटेरों को कब तक वह लोग वोट देंगे। यह लोग भी उनके शुभचिंतक नहीं है। उन्हें वोट की प्रायरिटी समझनी चाहिए।
उद्धव ठाकरे को मिल रही है पालघर की घटना के पापों की सजा
प्रबोधानंद गिरी ने कहा महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले ढाई साल के कार्यकाल में हिंदुओं के खिलाफ वहां की सरकार ने काम किया है। पालघर की घटना को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा जीवन की दुहाई मांगता रहा लेकिन वहां की पुलिस खड़ी रही और जिहादी गुंडे दौड़ा-दौड़ा कर संतो को मारते रहे। उन्होंने कहा ठाकरे सरकार ने ठीक से जांच भी नहीं कराई जबकि देश भर से लोगों ने सीबीआई की जांच कराने की मांग की थी।
मुंबई में हिंदू फिल्मी कलाकारों को चुन-चुन कर परेशान कर रही है सरकार
उन्होंने कहा मुंबई में फिल्मी हिंदू कलाकारों को उद्धव ठाकरे सरकार चुन-चुन कर प्रताड़ित करती रही है। उन्होंने कहा विदेशी मिशनरियों के इशारे पर यह लोग नाच रहे हैं। इन सब कृत्यों से उन्होंने बाला साहब ठाकरे की आत्मा को कष्ट पहुंचाया है। इसलिए सरकार डामाडोल है। उन्होंने कहा ठाकरे को उनके पापों का परिणाम मिल रहा है। रही बात एकनाथ शिंदे की तो वह भी उसी लाइन में है ।उन्होंने कहा उनको संतों की हत्या के समय बोलना चाहिए था लेकिन वह नहीं बोले। सत्ता की कुर्सी पाने के लिए फर्जी हिंदुत्व की बात कर रहे हैं। यह दोनों लोग संतो के शुभचिंतक नहीं है।
ढाई घंटे तक वृंदावन में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करीब 6 घंटे तक बंद रहेगा शहर का यातायात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में लगाए गए चार लंगूर बंदर, जानिए क्या है वजह?