
लखनऊ: भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सोमवार को एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। सरकार भले ही गुंडों को हटाने का दावा करती हो लेकिन गोरखपुर में अभी भी गुंडाराज ही चल रहा है। लखीमपुर में जो कुछ भी हुआ वह काफी निराशाजनक है।
केंद्रीय राज्यमंत्री का बेटा लखीमपुर की घटना में शामिल था। लेकिन जो कार्रवाई हुई वह संतोषजनक नहीं है। सरकरा एनकाउंटर के नाम पर लोगों का शोषण कर रही है। जहां प्रदेश के लोग, बहन बेटियां सुरक्षित न हो ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए। सभी मेडिकल संस्थानों में सिर्फ एक वर्ग विशेष की भर्तियां चल रही है। मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा शोषण किसानों का हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।