स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश मुख्यालय में कहा कि देश की नदियों के जल का सदुपयोग जरूरी है। इतना ही नहीं भूजल प्रबंधन को भी बेहतर करने के लिए और वर्षा के पानी को संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार तेजी से काम किया जा रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबार कमान संभाल रहे योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को बीजेपी की गरीबों तथा दलितों के कल्याण की योजनाओं को गिनाने के साथ सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। पार्टी अपने स्थापना दिवस और आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत की। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की नदियों के जल का सदुपयोग बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही भूजल प्रबंधन बेहतर करने के लिए और बरसात के जल को संरक्षित करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। राज्य में हर घर नल मिशन के तहत सभी के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। 

Latest Videos

केंद्र और राज्य सरकार गरीब और दलितों के लिए कर रही काम
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार गरीब और दलितों के लिए काफी काम कर रही हैं। जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार पक्के घर देने के साथ घर-घर में पेयजल की व्यवस्था कर रही है। इसके अलावा गरीब और दलितों के बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम भी किया जा रहा है। राज्य में घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया तो वहीं दूसरी ओर दो सालों से मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। 

जिम्मेदारी समझते हुए जल का करें सही उपयोग
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आगे कहते है कि मैं प्रदेशवासियों से भी कामना करता हूं कि वह भी अपनी भागेदारी और जिम्मेदारी समझते हुए पानी का उचित रूप से इस्तेमाल करें। हमको तो आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और पर्याप्त पानी देना है। सभी जानते है कि विश्व में इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। आगे कहते है कि डबन इंजन सरकार ने केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से अटल जी के सपने को साकार किया है। साथ ही बुन्देलखण्ड में रह रहे लोगों के जीवन में बड़े सुधार को लाने का काम किया है। 

आजादी के 70 सालों बाद भी लोगों को नहीं मिला पानी
स्वतंत्र कहते है कि जल जीवन मिशन आज देश और प्रदेश के विकास को एक नई राह दे रहा है। पिछले तीन सालों से कम समय में जिस प्रकार से घरों में नल से जल पहुंचा है। वह उन आकांक्षाओं और जन भागीदारी की एक बहुत ही बड़ी मिसाल है। जब पीएम मोदी ने देश की सत्ता संभाली थी तब केवल 16 प्रतिशत घरों में ही नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब जल मिशन की शुरुआत के बाद मात्र दो सालों में देश के लगभग 49 प्रतिशत घरों में नल से शुद्ध पानी पहुंच रहा है। देश के आजादी के 70 सालों बाद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता था। इस दौरान भी केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकारें कुर्सी पर बैठकर जनसमस्या का समाधान करने के बजाय लूटखसोट में अपना समय बिता रही थी।  

Special Story: बीएचयू में कैंसर पर हुआ शोध, नीम की पत्ती और फूल में पाए जाने वाले निंबोलाइड्स से होगा इलाज

समाजवादी पार्टी विधायक विजमा यादव के भतीजे के खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा हुआ दर्ज, मारपीट और धमकाने का है आरोप

प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाश ने युवक को मारी गोली, पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल