हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए CDS General Rawat को सेना ने समर्पित किया पैराशूट जंप

आगरा में सेना के जवानों ने पैराशूट जंप किया। इसे तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य वीर सपूतों को समर्पित किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2021 7:06 PM IST

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना के जवानों ने पैराशूट जंप (Parachute jump) किया। इस जंप को सेना ने 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawa) उनकी पत्नी और 11 अन्य वीर सपूतों को समर्पित किया। 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए जंग में एक खास ऑपरेशन तंगेल एयरड्रॉप (Tangail airdrop) के 50 साल पूरा होने के अवसर पर शनिवार को पैराशूट जंप का आयोजन किया गया था। 

सेना की मध्य कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने 120 पैराट्रूपर्स और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लेने वाले चार दिग्गजों को शामिल करते हुए सामूहिक छलांग का नेतृत्व किया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि पैराशूट कूद को सेना और वायुसेना के बीच संयुक्त कौशल की सर्वोत्तम भावना से सटीक समन्वय द्वारा चिह्नित किया गया। क्योंकि जनरल रावत ने तीनों सेनाओं के एकीकरण और संयुक्त कौशल का सपना देखा था।

Latest Videos

तंगेल एयरड्रॉप और बांग्लादेश में उसके बाद के अभियानों में भाग लेने वाले कई दिग्गजों ने आगरा में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम देखा। 1971 के युद्ध में शामिल रहे लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल आरआर गोस्वामी, मेजर जनरल शिव जसवाल, कर्नल थॉमस कोचप्पन और कर्नल प्रमोद तेम्बे भी मौजूद लोगों में शामिल थे। ड्रॉप जोन में 1971 के युद्ध और प्रसिद्ध तंगेल एयर ड्रॉप के दौरान पूर्वी क्षेत्र में शत्रुजीत ब्रिगेड की भागीदारी को प्रदर्शित करने के लिए एक हथियार और उपकरण प्रदर्शन और फोटो गैलरी भी स्थापित की गई थी।

अब तक का सबसे बड़ा हवाई अभियान है तंगेल एयरड्रॉप 
50 साल पहले 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी। पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) की राजधानी ढाका के उत्तर में तंगेल में भारतीय पैराट्रूपर्स जवानों को एयर ड्रॉप किया गया था। इन जवानों ने लड़ाई में महत्वपूर्ण रोल निभाया था और पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। तंगेल एयरड्रॉप भारतीय पैराट्रूपर्स का अब तक का सबसे बड़ा हवाई अभियान है। 

तंगेल ऑपरेशन का उद्देश्य जमालपुर-तंगेल-ढाका रोड पर पोंगली ब्रिज और लुहाजंग नदी पर नौका स्थल पर कब्जा करना था ताकि ढाका की रक्षा के लिए उत्तर से पीछे हट रही पाकिस्तानी सेना की 93 ब्रिगेड को रोका जा सके। भारतीय सेना की दूसरी पैराशूट बटालियन के लगभग 750 जवान इस सफल मिशन में शामिल थे। लेफ्टिनेंट कर्नल कुलवंत सिंह पन्नू के नेतृत्व में 17 पैराशूट फील्ड रेजिमेंट की आर्टिलरी बैटरी, 411 (इंडिपेंडेंट) पैराशूट फील्ड कंपनी की प्लाटून, मेडिकल टुकड़ी, सर्जिकल टीम और शत्रुजीत ब्रिगेड के अन्य प्रशासनिक सैनिकों के साथ बटालियन समूह को काटने का काम सौंपा गया था।
 

ये भी पढ़ें

TN Chopper Crash: CDS Bipin Rawat की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित, 4 जवानों की हुई पॉजिटिव पहचान

Helicopter Cresh में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह हुए पंचतत्व में विलीन, मासूम बच्चों ने दी मुखाग्नि

WOKE, Anti BJP, कहकर ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी को किया ट्रोल, आशना को बंद करना पड़ा Twitter Account

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया