बाराबंकी में चोरी का आरोप लगा किशोरी को बंधक बना पीटा गया, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी में किशोरी को बंधक बना पिटाई का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी है कि चोरी का आरोप लगाने के बाद किशोरी की पिटाई की गई है। 

बाराबंकी: गांव की दुकान पर सामान लेने गई एक किशोरी को बंधक बना उसकी पिटाई का मामला सामने आया है। किशोरी पर दुकानदार के गल्ले से नकदी चोरी का आरोप लगा है। जिसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई। वहीं इस बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

सामान लेने गई थी किशोरी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी कक्षा 8 की छात्रा है। वह किराने की दुकान पर सामान लेने के लिए गई हुई थी। हालांकि इसी बीच पर चोरी का आरोप लगा उसे बंधक बना लिया गया। मामले में आरोपितों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। किशोरी के रोने की आवाज सुनकर लोग वहां इकट्ठा हुए। इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो बना ली। जिसमें किशोरी के हाथ पैर बंधे दिखाई दे रहे हैं। 

Latest Videos

दर्ज हुआ मुकदमा 
इसी बीच वहां काफी लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हुई लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा। मौके पर जाकर किसी ने भी किशोरी के हाथ नहीं खोले। घटना के बाद जांच के लिए पुलिस ने आरोपित दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। 

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है। वहीं इस बीच पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि आगे छानबीन की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। 

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts