मंदिर का मुद्दा यूपी चुनाव को दे रहा धार, डिप्टी CM बोले- पहले मंदिर जाना लगता था सांप्रदायिक, अब टेक रहे माथा

सार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने  यूपी चुनाव को लेकर एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के जिन नेताओं को 2014 से पहले मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था, आज वह मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। 2022 में हारने के बाद यही विपक्ष के नेता भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा भी लगाने लगेंगे। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के आज से ठीक तीन दिन बाद राज्य में पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल लगातार सोशल मीडिया या जनसभा को संबोधित करते समय विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के जिन नेताओं को 2014 से पहले मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था, आज वह मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। 2022 में हारने के बाद यही विपक्ष के नेता भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा भी लगाने लगेंगे। केशव ने ट्वीट में लिखा, '2022विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनते ही विपक्षी नेताओं को भी भारत माता की जय,वंदेमातरम्,जय श्रीराम का उद्घोष करते देखेंगे,2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले जिन नेताओं को मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था वही अब मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे हैं।'

बता दे कि इससे पहले भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल को सही इलाज की जरूरत है। वह स्वस्थ्य नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'राहुल गाँधी जी के सही इलाज की ज़रूरत,सत्ता से बेदख़ल और भविष्य में भी वापसी नहीं होने लक्षणों के बाद इनके बयान से साफ़ है,ऐसा बयान स्वस्थ व्यक्ति नहीं दे सकता,कांग्रेस और कांग्रेसियों को नीचे बैठने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ऊपर बैठना बर्दाश्त नहीं हो रहा है।'

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम ने कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों पर कसा तंज, बोले- 'राहुल को है सही इलाज की ज़रूरत'

बंगाल CM ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी लखनऊ, अ़खिलेश के लिए करेंगी चुनाव प्रचार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Attack: INC बन चुकी है PPP...Shehzad Poonawalla
Pahalgam: रोंगटे खड़े कर देगी इस शख्स की आंखों देखी