सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले चरण की तारीख में आज से ठीक चौथे दिन में वोटिंग होनी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पहले से तेज हो चुका है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) आज से ठीक चौथे दिन राज्य में पहले फेज की वोटिंग होनी है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग पहले से ज्यादा तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) ने सपा (SP), कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) पर तंज कसा है। उन्होंने तीनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल को सही इलाज की जरूरत है। वह स्वस्थ्य नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'राहुल गाँधी जी के सही इलाज की ज़रूरत,सत्ता से बेदख़ल और भविष्य में भी वापसी नहीं होने लक्षणों के बाद इनके बयान से साफ़ है,ऐसा बयान स्वस्थ व्यक्ति नहीं दे सकता,कांग्रेस और कांग्रेसियों को नीचे बैठने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ऊपर बैठना बर्दाश्त नहीं हो रहा है।'

केशव प्रसाद मौर्य ने एक अन्य ट्वीट में कहा,  '2022 में भी ऐतिहासिक पराजय की संभावना से सपा गठबंधन,बसपा और कांग्रेस बौखलाए हैं, यूपी को सुशासन, सुरक्षा और विकास पसंद है।'

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: योगी के गढ़ में लापता हो गया पंजा, यहां की 9 विधान सभा में कमल से लड़ रही साइकिल

गोंडा के बड़े ठेकेदार के घर IT का छापा, लखनऊ समेत अन्य ठिकानों पर चल रही छापेमारी