गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर आतंकी कर सकते हैं सीएम योगी पर हमला, लागू हुई ये व्यवस्था

गोरखपुर पुलिस ने पत्रकारों के फोटो आइडी कार्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। बता दें, गोरखपुर मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज आम लोगों और पत्रकारों से मुलाकात करते हैं।

Ankur Shukla | Published : Feb 13, 2020 9:54 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकी हमले की साजिश की रिपोर्ट भी सामने आई है। एक न्यूज चैनल ने खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि पत्रकार बनकर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी पर आतंकी हमला किया जा सकता है। इस सूचना के बाद आनन-फानन में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने आइडी कार्ड बनाना किया शुरू
गोरखपुर पुलिस ने पत्रकारों के फोटो आइडी कार्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। बता दें, गोरखपुर मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज आम लोगों और पत्रकारों से मुलाकात करते हैं।

पत्रकारें से मंदिर में आसानी से मिलते हैं सीएम
गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकार सहजता से मिलते हैं। जिसे लेकर अब गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

मंदिर आने-जाने वाले पत्रकारों की होगी चेकिंग
खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। गोरखनाथ मंदिर में अब आने-जाने वाले पत्रकारों की सघन चेकिंग की जाएगी। उन पत्रकारों को ही अंदर जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास अनुमति होगी।
 

Share this article
click me!