मेरठ में सामूहिक विवाह के मंडप में अचानक भागते नजर आए दूल्हा और दुल्हन, पलक झपकते ही रिश्तेदार हुए गायब

Published : Jul 28, 2022, 08:02 PM IST
मेरठ में सामूहिक विवाह के मंडप में अचानक भागते नजर आए दूल्हा और दुल्हन, पलक झपकते ही रिश्तेदार हुए गायब

सार

यूपी के मेरठ में सामूहिक विवाह योजना के मंडप में अचानक ही भगदड़ मच गई। दरअसल यहां नाबालिग लड़कियों का विवाह करवाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस, चाइल्ड लाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम पहुंची तो लोग भागते नजर आएं। 

मेरठ: परतापुर में बिजली बंबा बाईपास पर स्थित एक मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों की निकाह का मामला सामने आया। यहां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था। कार्यक्रम में 15 लड़कियों की शादी करवाई जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लड़कियां नाबालिग हैं। इन सभी की चुपचाप शादी करवाई जा रही थी। इस बीच मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को रुकवाया। फिलहाल मामले में जांच करवाई जा रही है। 

15 मुस्लिम जोड़ों का करवाया जा रहा था विवाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक के द्वारा एटलस मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों की शादी की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी गई सूचना के बाद टीम परतापुर पुलिस के साथ में एटलस विवाह मंडप पर पहुंची। यहां मुस्लिम एकता समिति नामक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा था। यहां 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाए जाने की तैयारी थी। 

टीम को देखते ही मंडप में मच गई भगदड़
पुलिस जैसे ही वहां विवाह स्थल पर पहुंची तो मंडप में भगदड़ मच गई। परतापुर थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड लाइन की टीम एकसाथ में वहां पर पहुंची थी। शादी के जोड़े में तैयार लोग भी वहां भागते हुए नजर आए। इस बीच पलभर में रिश्तेदार भी गायब हो गए। परिजन भी परेशान थे कि अचानक से क्या हो गया। चाइल्ड लाइन के टीम लीडर मनमोहन ने बताया कि जिन लड़कियों की शादी करवाई जा रही थी वह सभी 18 साल से कम की उम्र की थी। सभी लड़कियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं। इसमें से जो भी लड़की नाबालिग होगी उसके और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। 

बरेली में पेट्रोल पंपकर्मी की गोली मारकर हत्या, बिना नंबर प्लेट की कार से दिया गया वारदात को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा