मेरठ में सामूहिक विवाह के मंडप में अचानक भागते नजर आए दूल्हा और दुल्हन, पलक झपकते ही रिश्तेदार हुए गायब

यूपी के मेरठ में सामूहिक विवाह योजना के मंडप में अचानक ही भगदड़ मच गई। दरअसल यहां नाबालिग लड़कियों का विवाह करवाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस, चाइल्ड लाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम पहुंची तो लोग भागते नजर आएं। 

मेरठ: परतापुर में बिजली बंबा बाईपास पर स्थित एक मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों की निकाह का मामला सामने आया। यहां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था। कार्यक्रम में 15 लड़कियों की शादी करवाई जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लड़कियां नाबालिग हैं। इन सभी की चुपचाप शादी करवाई जा रही थी। इस बीच मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को रुकवाया। फिलहाल मामले में जांच करवाई जा रही है। 

15 मुस्लिम जोड़ों का करवाया जा रहा था विवाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक के द्वारा एटलस मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों की शादी की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी गई सूचना के बाद टीम परतापुर पुलिस के साथ में एटलस विवाह मंडप पर पहुंची। यहां मुस्लिम एकता समिति नामक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा था। यहां 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाए जाने की तैयारी थी। 

Latest Videos

टीम को देखते ही मंडप में मच गई भगदड़
पुलिस जैसे ही वहां विवाह स्थल पर पहुंची तो मंडप में भगदड़ मच गई। परतापुर थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड लाइन की टीम एकसाथ में वहां पर पहुंची थी। शादी के जोड़े में तैयार लोग भी वहां भागते हुए नजर आए। इस बीच पलभर में रिश्तेदार भी गायब हो गए। परिजन भी परेशान थे कि अचानक से क्या हो गया। चाइल्ड लाइन के टीम लीडर मनमोहन ने बताया कि जिन लड़कियों की शादी करवाई जा रही थी वह सभी 18 साल से कम की उम्र की थी। सभी लड़कियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं। इसमें से जो भी लड़की नाबालिग होगी उसके और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। 

बरेली में पेट्रोल पंपकर्मी की गोली मारकर हत्या, बिना नंबर प्लेट की कार से दिया गया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News