पानी बचाने का संदेश देने के लिए 28 राज्यों की बाइक यात्रा पर निकला यह दंपती

यह दंपती अगले पांच माह में कुल 28 राज्यों से गुजरेगा और राह में पड़ने वाले स्थानों पर जल का महत्व समझाते हुए उसे बचाने का संदेश देता हुआ आगे बढ़ता जाएगा
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 6:53 AM IST / Updated: Nov 25 2019, 12:25 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद से एक युवा दंपती जल सरंक्षण का संदेश देने के लिए बाइक यात्रा पर निकला। यह जोड़ा अगले पांच माह में कुल 28 राज्यों से गुजरेगा और राह में पड़ने वाले स्थानों पर जल का महत्व समझाते हुए उसे बचाने का संदेश देता हुआ आगे बढ़ता जाएगा।

जल ही है जीवन

रविवार को यात्रा पर रवाना होने से पहले पेशे से इंजीनियर अजित कुंतल और उनकी पत्नी दर्शना ने कहा, ‘‘ जल ही जीवन है। यदि जल सुरक्षित नहीं रहेगा तो जीवन के सुरक्षित रहने की संभावना नहीं रहेगी। पृथ्वी पर जल की कमी को देखते हुए उसे बचाने और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के उद्देश्य से यह यात्रा आरम्भ कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पृथ्वी के अधिकांश हिस्सों में जल की बेहद कमी है, कुछ स्थानों पर जल खारा होने के कारण उसे उपयोग में नहीं लिया जा सकता। पीने योग्य मीठा जल बहुत ही कम स्थानों पर मौजूद है, जहां है वहां भी उसका स्तर काफी नीचे पहुंच चुका है।’’

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते भूजल को बचाया नहीं गया, इसकी बरबादी को नहीं रोका गया तो एक दिन यह लापरवाही आने वाली पीढ़ी के लिए घातक साबित होगी।

Share this article
click me!