चुनाव आयोग 29 दिसंबर को यूपी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद करेगी आगामी चुनाव पर फैसला

इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य नर्विाचन कार्यालय और जिला नर्विाचन अधिकारियों के अलावा चुनाव आयोग के वरष्ठि अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले चंद्रा की अगुवाई वाला आयोग का दल प्रदेश के मुख्य सचिव सहित अन्य वरष्ठि अधिकारियों के साथ भी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 6:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) की तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner Sushil Chandra) की अगुवाई में चुनाव आयोग का एक दल 28 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आयेगा। राज्य नर्विाचन कार्यालय के सूत्रों से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य नर्विाचन कार्यालय और जिला नर्विाचन अधिकारियों (District Election Officers) के साथ 29 दिसंबर को आयोग द्वारा लखनऊ में अहम समीक्षा बैठक बुलायी गयी है। इसमें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों (District Magistrates and Superintendents of Police) को भी बुलाया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य नर्विाचन कार्यालय और जिला नर्विाचन अधिकारियों के अलावा चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले चंद्रा की अगुवाई वाला आयोग का दल प्रदेश के मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। 

समीक्षा के बाद होगा फैसला

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुये इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक जमानत अर्जी पर पारित आदेश में प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को कुछ महीने के लिए टालने का अनुरोध किया है। इस बीच चंद्रा की अगुवाई में आयोग के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये शुक्रवार को देहरादून में बैठक की। बैठक के बाद चंद्रा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अनुरोध के बारे में पूछे गये संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि अगले सप्ताह आयोग का दल उत्तर प्रदेश के दौरे पर जायेगा। जहां चुनाव कराने संबंधी परस्थितियों की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला किया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया रात्री कर्फ्यू
प्रदेश में जनवरी में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है हालांकि देश में ओमीक्रोन के बढ़ रहे मामलो को देखते हुये इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से चुनाव को टालने का अनुरोध किया है। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 25 दिसंबर से एहतियात के तौर पर रात 11 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू (Night Curfew)की घोषणा की है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा तेजी से मंडरा रहा है। ऐसे में अगर चुनाव आयोग प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत करता भी है तो उस दशा में भी मतदान का प्रतिशत गिरने की संभावना बनी रहेगी जिससे राजनीतिक दलों का समीकरण गड़बड़ा सकता है।

वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने दिया खास ऑफर, पहली डोज लगवाई तो मिलेगा रिफाइंड आयल

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।