घर के सामने प्रेमी संग रहती है बेटी, परिवार वालों ने जताया ऐतराज, न मानने पर पिला दिया जहर

प्रेमी युगल का मकान गांव में आमने-सामने हैं। दोनों के बीच करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवाले इस संबंध के खिलाफ थे, जिस कारण दोनों भाग गए थे। बाद में दोनों ने मई 2019 में शादी कर ली। युवती के परिजन अपनी बदनामी का हवाला देकर अक्‍सर उनका विरोध करते थे। उनका कहना था कि अब गांव छोड़कर कहीं और जाकर 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । परिवार के ही लोग प्रेमी से प्यार करने के कारण अपने ही बेटी के दुश्मन बन गए हैं। मारपीट कर जबरन उसे जहर पिला दिए। प्रेमी से पति बने युवक ने अपने भाई के साथ पत्नी (प्रेमिका) को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई। वहीं, युवती के परिवार वालों ने जहर पिलाने का आरोप प्रेमी के परिवार वालों पर ही लगा दिया, जबकि युवती ने अपने बयान में पुलिस को सच्चाई बता दी। जिसके आधार पर काकोरी पुलिस ने युवती के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया।

भागकर की थी शादी
जेहटा गांव निवासी प्रेमी युगल का मकान गांव में आमने-सामने हैं। दोनों के बीच करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवाले इस संबंध के खिलाफ थे, जिस कारण दोनों भाग गए थे। इस पर युवती के पिता ने बेटी को नाबालिग बताते हुए युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। काकोरी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर युवक को जेल भेज दिया था, जबकि युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया था। बाद में दोनों ने मई 2019 में शादी कर ली।

Latest Videos

इसलिए परिवार वालों ने उठाया खौफनाक कदम
युवती गांव में ही प्रेमी के घर पर ही रह रही थी। युवती के परिजन अपनी बदनामी का हवाला देकर अक्‍सर उनका विरोध करते थे। उनका कहना था कि अब गांव छोड़कर कहीं और जाकर रहो। इसी को लेकर मंगलवार सुबह दोनों के परिवारो में विवाद शुरू हो गया। युवती के परिजनों ने बेटी की पिटाई कर दी और जबरन घर में घसीटकर कीटनाशक पिला दिया।

इस तरह सच्चाई आई सामने
युवती की हालत बिगड़ गई। यह देख युवक ने अपने भाई संग प्रेमिका को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले के बाद प्रेमिका के परिजनों ने काकोरी पुलिस में उल्टे शिकायत किया कि प्रेमी के परिजनों ने उनकी बेटी को जहर पिला दिया है। लेकिन, जब पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया तो पूरी बात सामने आई जिस पर पुलिस ने प्रेमिका के परिवारीजनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर