उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म , सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

Published : Mar 15, 2022, 09:44 AM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 09:46 AM IST
उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म , सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

सार

उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिए हैं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीर में हुए उस भयावह मंजर को दिखाया गया है, जब वहां कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और कश्मीरी हिंदुओं को रातों रात अपना घर छोड़कर भागना पड़ा था।

लखनऊ: द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 के दशक में वहां हुए दुर्व्यवहार को दर्शाया गया है। उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपी से पहले भी यह फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। इस फिल्म को देखकर दर्शक उस समय को महसूस कर भावुक हो रहे है। 

टैक्स फ्री की यूपी में भी की जा रही थी मांग
कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री करने का निर्णय योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई राज्यों में पहले ही कर मुक्त की जा चुकी है। यूपी में भी ऐसी मांग की जा रही थी।

अभिनय की हो रही तारीफ
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं और इनके अभिनय की खूब तारीफ भी हो रही है।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीर में हुए उस भयावह मंजर को दिखाया गया है, जब वहां कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और कश्मीरी हिंदुओं को रातों रात अपना घर छोड़कर भागना पड़ा था।

फिल्म को लेकर शुरु हुई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इस फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है। सरकार के इस निर्णय पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरु हो गई हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया- डीजल-पेट्रोल पर शुल्क घटाओ। किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ। सिनेमा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने का क्या अर्थ है?

केशव प्रसाद मौर्य- रूह कंपा देने वाली फिल्म
सोमवार को यह फिल्म देखने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसकी काफी सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया- रूह कंपा देने वाली फिल्म है 'द कश्मीर फाइल्स'। यह फिल्म बयां करती है कश्मीरी पंडितों का दर्द, भारत मां का दर्द, जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। सबसे अपील है कि इस फिल्म को अवश्य देखें। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई।

कंगना का वीडियो हो रहा वायरल
कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती हैं- फिल्म की टीम को बहुत-बहुत बधाई। पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने जितने भी पाप किए हैं इन्होंने मिलकर सब धो दिए। बॉलीवुड के पाप धो डाले। इतनी अच्छी फिल्म बनाई है और ये फिल्म इतनी काबिलेतारीफ है जो इंडस्ट्री वाले अपने बिलों में चूहों की तरह छुपे हुए हैं उन्हें निकलकर बाहर आना चाहिए और इस फिल्म को प्रमोट करना चाहिए। वो बकवास फिल्मों को प्रमोट करते हैं। 

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बॉलीवुड में छाया सन्नाटा
इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कंगना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा- द कश्मीर फाइल्स को लेकर इंडस्ट्री में छाए सन्नाटे को नोटिस करिए। सिर्फ कॉन्टेंट ही नहीं, इसका बिजनेस भी कमाल कर रहा है। फिल्म के लिए जो निवेश किया गया और जो प्रॉफिट है अगर उसे देखें तो यह साल की सबसे सफल और फायदे वाली फिल्म है।

सदमे में चले गए बॉलीवुड के चमचे
उन्होंने आगे लिखा- इस फिल्म ने बड़े बजट या वीएफएक्स वाली फिल्मों को लेकर कई मिथक तोड़े हैं। ये फिल्म लोगों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही हैं। इस पर यकीन करना मुश्किल है। बुलीदावुड (बॉलीवुड) और उनके चमचे सदमे में चले गए... एक शब्द तक नहीं...सारी दुनिया देख रही है इनको, लेकिन फिर भी एक शब्द तक नहीं।

'द कश्मीर फाइल्स' मूवी देखने के बाद अयोध्या के संतों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- इससे भी भयावह था वो दृश्य

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट