अयोध्या: सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, कहा- यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा

अयोध्या के इतिहास में 1 जून 2022 बुधवार का दिन काफी अहम है। इस दिन ही गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी जा रही है। सीएम योगी इसके लिए खुद वहां पहुंचे हुए हैं। 
 

अयोध्या: भव्य राममंदिर के निर्माण में बुधवार 1 जून का दिन काफी ज्यादा ऐतिहासिक है। इस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। सीएम योगी ने कहा कि कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी। आज गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। 

 

गर्भगृह निर्माण के शिलापूजन के लिए पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण के शिलापूजन के लिए पहुंचे। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महासचिव चंपत राय भी वहां पर मौजूद रहें। निर्माण समिति के अन्य लोगों की भी मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिली। 

 

हनुमागढ़ी पहुंचकर की पूजा अर्चना (अपडेट 9.40)

अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनात हनुमानगढ़ी पहुंचे। यहां पहुंचकर उनके द्वारा पूजा अर्चना की गई। 

 

अयोध्या पहुंचा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर (अपडेट 9.26)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर अयोध्या पहुंचा। अब से कुछ ही देर में मुख्यमंत्री राम कथा पार्क से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह राम जन्म भूमि में राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे।राम जन्म भूमि परिसर में संत महंत पहुंचे।

 

डिप्टी सीएम ने कहा हनुमान जी की कृपा से हो रहा सब काम

डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य का ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंचने पर कहा देश की सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू हुआ। पहले चरण  में नींव निर्माण का पूरा ।आज दूसरे चरण के क्रम में काम  शुरू हो रहा है। राम भक्तों के लिए आज खुशी का दिन है। हनुमान जी की कृपा से सब काम हो रहा है। मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। राम मंदिर आंदोलन में सिपाही के तौर पर मुझे भी काम करने का मौका मिला था  अब राम मंदिर निर्माण देखने पर अत्यंत खुशी हो रही है।

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच देवकी नंदन ठाकुर का चौकाने वाला बयान

खबर अपडेट हो रही है...

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'