थाने में नहीं हुई गैंगरेप पीड़िता की सुनवाई, न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचे योगी के मंत्री, जानिए पूरा मामला

यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। गैंगरेप पीड़िता की सुनवाई न होने के बाद मंत्री एसएसपी ऑफिस पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने अधिकारियों से बंद कमरे में बातचीत की। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2023 12:36 PM IST

मेरठ: अपनी ही सरकार में पीड़ितों की सुनवाई के लिए मंगलवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक को एसएसपी ऑफिस आना पड़ा। मेरठ में परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गैंगरेप के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज राज्यमंत्री ने एसएसपी से शिकायत की। राज्यमंत्री और एसएसपी के बीच में बंद कमरे में बातचीत हुई। इसके बाद मंत्री  ने इस मामले में कोई भी बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया। जाहिरतौर पर मंत्री मीडिया के साथ पुलिस महकमे की हीलाहवाली को छिपाते हुए नजर आए। 

थानेदार से बातचीत के बाद नहीं मिला था समुचित जवाब 
राज्यमंत्री दिनेश खटीक कुछ ग्रामीणों और युवती के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार युवती परीक्षितगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है। इसके कुछ दिन बाद दबंगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने थानेदार से बात की लेकिन मामले में कोई समुचित जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद ही राज्यमंत्री दिनेश खटीक एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे। 

बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में नहीं दी गई कोई जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद कमरे में हुई बातचीत में पुलिस विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए गए हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से की गई हीलाहवाली को लेकर भी मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से नाराजगी जाहिर की है। मामले में ठोस एक्शन लिए जाने के साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन को लेकर बातचीत की गई है। फिलहाल अब देखना होगा कि योगी के मंत्री के खुद एसएसपी ऑफिस पहुंचने के बाद इस मामले में क्या कुछ एक्शन होता है? वहीं इस मुलाकात को लेकर न ही मंत्री ने मीडिया से कोई बातचीत की और न ही पुलिस विभाग की ओर से कोई जानकारी साझा की गई है। 

अलीगढ़: चिकन खरीदने को लेकर दो समुदायों में पथराव, 3 युवक हुए घायल, कई गाड़ियां भी टूटी

Share this article
click me!