कोतवाली के बैरक में दारोगा ने लगाई फांसी, सदमे में मां की भी मौत, फोन पर पत्नी से कही थी ये बातें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह उठे। मार्निंग वाक कर वापस लौटे तथा अपनी बैरक में चले गए। अन्य सिपाही भी ड्यूटी के लिए तैयार होकर निकल चुके थे। कुछ देर बाद एक सिपाही बैरक की तरफ गया तो गमछे से उनका शव छत के कुंड से लटकते देखा। 

महोबा, (उत्तर प्रदेश) । शहर कोतवाली की बैरक में दारोगा रमाकांत सचान (59) ने संदिग्ध हालात में फांसी लगा लीं। वहीं, बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां सरोजनी देवी (80) बर्दाश्त नहीं कर और दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक दारोगा की एक दिन पहले शाम को पत्नी गीता से फोन पर बात हुई थी, जिसमें छुट्टी न मिलने की बात कही थी।

सेवानिवृत्ति होने के बचे थे चार माह
मृत दारोगा कानपुर सजेती थाना के कमलापुर निवासी थे। उनके पास मालखाने का चार्ज था। सेवानिवृत्ति के मात्र चार माह शेष रहने पर उन्होंने चार्ज देने की प्रक्रिया शुरू की थी। अपने पांच साल के कार्यकाल में वह तीन साल का चार्ज हस्तांतरित कर चुके थे और केवल दो साल का चार्ज देना शेष रह गया था।

Latest Videos

मार्निंग वाक के बाद गए थे बैरक में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह उठे। मार्निंग वाक कर वापस लौटे तथा अपनी बैरक में चले गए। अन्य सिपाही भी ड्यूटी के लिए तैयार होकर निकल चुके थे। कुछ देर बाद एक सिपाही बैरक की तरफ गया तो गमछे से उनका शव छत के कुंड से लटकते देखा। 

मौत को लेकर परेशान है पुलिस
कोतवाली प्रभारी विपिन त्रिवेदी के अनुसार सेवानिवृत्ति के मात्र चार माह शेष रहते उन पर किसी तरह का कोई दबाव भी नहीं था। दो वर्ष छोड़कर शेष पूरा चार्ज हस्तांतरित कर चुके थे। किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। इस लिए खुदकशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara