कोतवाली के बैरक में दारोगा ने लगाई फांसी, सदमे में मां की भी मौत, फोन पर पत्नी से कही थी ये बातें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह उठे। मार्निंग वाक कर वापस लौटे तथा अपनी बैरक में चले गए। अन्य सिपाही भी ड्यूटी के लिए तैयार होकर निकल चुके थे। कुछ देर बाद एक सिपाही बैरक की तरफ गया तो गमछे से उनका शव छत के कुंड से लटकते देखा। 

Ankur Shukla | Published : Jan 3, 2020 12:20 PM IST

महोबा, (उत्तर प्रदेश) । शहर कोतवाली की बैरक में दारोगा रमाकांत सचान (59) ने संदिग्ध हालात में फांसी लगा लीं। वहीं, बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां सरोजनी देवी (80) बर्दाश्त नहीं कर और दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक दारोगा की एक दिन पहले शाम को पत्नी गीता से फोन पर बात हुई थी, जिसमें छुट्टी न मिलने की बात कही थी।

सेवानिवृत्ति होने के बचे थे चार माह
मृत दारोगा कानपुर सजेती थाना के कमलापुर निवासी थे। उनके पास मालखाने का चार्ज था। सेवानिवृत्ति के मात्र चार माह शेष रहने पर उन्होंने चार्ज देने की प्रक्रिया शुरू की थी। अपने पांच साल के कार्यकाल में वह तीन साल का चार्ज हस्तांतरित कर चुके थे और केवल दो साल का चार्ज देना शेष रह गया था।

Latest Videos

मार्निंग वाक के बाद गए थे बैरक में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह उठे। मार्निंग वाक कर वापस लौटे तथा अपनी बैरक में चले गए। अन्य सिपाही भी ड्यूटी के लिए तैयार होकर निकल चुके थे। कुछ देर बाद एक सिपाही बैरक की तरफ गया तो गमछे से उनका शव छत के कुंड से लटकते देखा। 

मौत को लेकर परेशान है पुलिस
कोतवाली प्रभारी विपिन त्रिवेदी के अनुसार सेवानिवृत्ति के मात्र चार माह शेष रहते उन पर किसी तरह का कोई दबाव भी नहीं था। दो वर्ष छोड़कर शेष पूरा चार्ज हस्तांतरित कर चुके थे। किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। इस लिए खुदकशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh