विधानसभा में गूंजा अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा, सपा विधायकों ने हंगामा करते हुए कही ये बातें

Published : Feb 17, 2020, 06:49 PM ISTUpdated : Feb 17, 2020, 07:14 PM IST
विधानसभा में गूंजा अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा, सपा विधायकों ने हंगामा करते हुए कही ये बातें

सार

सपा विधायकों का कहना था कि अखिलेश यादव की सुरक्षा हटा ली गई है, जबकि उनकी जान को खतरा है। सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकारों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।

लखनऊ (Uttar Pradesh)। सपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने भाजपाइयों से अखिलेश यादव की जान का खतरा होने की बात कही। बता दें कि कन्नौज में सभा के दौरान एक युवक जय श्री राम का नारा लगाते हुए अखिलेश यादव के मंच की तरफ बढ़ आया था। हालांकि, वहां मौजूद सपा समर्थकों ने उसे रोक लिया था। इसके पहले अखिलेश यादव के खुद के जान को खतरा बताया था।

सपा विधायकों ने की ये मां
सपा विधायकों का कहना था कि अखिलेश यादव की सुरक्षा हटा ली गई है, जबकि उनकी जान को खतरा है। सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकारों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।


ट्वीट कर भी किया था खुलासा

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के भी चौकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि व्हाट्सएप के जरिए उनको लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां भेजी जा रही हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा है।

ट्वीट में लिखी थी ये बातें

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा था कि "देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है, लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली है, बल्कि सत्ता का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है"।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या