
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में प्रेमिका की शादी के बाद प्रेमी की ओर से किए जा रहे उत्पाद से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन यूपी के गोरखपुर (gorakhpur) में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका (girlfriend) की शादी में ऐसा उत्पाद मचाया, जिसे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। गोरखपुर में अचानक शादी के मंडप में जयमाला के समय स्टेज पर चढ़कर प्रेमी ने दूल्हे के सामने अपनी प्रेमिका दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। इस नजारे को दूल्हा देखता रह गया। मौके पर मौजूद किसी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्टेज पर चढ़कर प्रेमी ने दूल्हे के सामने भर दी दुल्हन की मांग
पूरा मामला गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र का है। जहां शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाल की रस्में निभाने के लिए तैयार खड़े थे, उसी दौरान दुल्हन का आशिक स्टेज पर चढ़ा और मांग भर दी। इस घटना के बाद शादी समारोह में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। लड़की पक्ष ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तब कहीं जाकर देर रात तक यह मामला सुलझ सका। गुरुवार सुबह पंचायत के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करा कर घर ले गया।
पुलिस देखकर फरार हुआ प्रेमी
पुलिस को देखते ही प्रेमी के प्रेम का बुखार उतर गया और चुपचाप अपने घर चला गया। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव के बड़े बुजुर्गों ने इस मामले को संभाला और सुबह के समय दूल्हे और दुल्हन की विदाई की। इस मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव वालों का कहना है अब इस मामले को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।