पहली बार मायके लौटी प्रेमिका, प्रेमी संग खाया जहर, वैलेंटाइन डे के दिन की थी दूसरे से शादी

प्रेमिका 25 फरवरी को वापस मायके आई थी, तब से वह मायके में ही थी। घर से खेत की तरफ जाने की बात कहकर निकली और प्रेमी से मिली। प्‍यार में हारे इस प्रेमी युगल ने अपनी जिंदगी को खत्‍म करने का फैसला ले लिया। युवती और उसका प्रेमी बेहोशी की हालत में गांव के बाहर गेहूं की खेत में पड़े मिले। 

Ankur Shukla | Published : Mar 18, 2020 5:12 AM IST

बांदा (Uttar Pradesh) एक माह पहले वैलेंटाइन डे के दिन हुई शादी के बाद ससुराल से पहली बार मायके आई युवती अपने अविवाहित प्रेमी से मिलने निकल पड़ी। प्‍यार में हारे दोनों प्रेमी युगल मिले तो अपनी जिंदगी को खत्‍म करने का फैसला ले लिया और एक साथ जहर खा लिया। गांव के बाहर खेत में दोनों बेहोश अवस्था में मिले। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, नवविवाहिता की मां ने युवक पर बेटी को जबरन कोई जहरीली दवा खिलाने का आरोप लगाया है। घटना बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह है पूरा मामला
21 साल की युवती का पड़ोसी गांव के ही एक 28 वर्षीय युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की पिछले माह 14 फरवरी को चित्रकूट जनपद के कर्वी में शादी हुई थी। शादी दूसरी जगह होने के बाद भी प्रेमी से उसका संपर्क और प्रेम बरकरार रहा। प्रेमी भी मजदूर पेशा बताया गया है। विदाई के बाद वह 25 फरवरी को वापस मायके आई, तब से वह मायके में ही थी। घर से खेत की तरफ जाने की बात कहकर निकली। लेकिन वापस नहीं लौटी। प्‍यार में हारे इस प्रेमी युगल ने अपनी जिंदगी को खत्‍म करने का फैसला ले लिया। मंगलवार को युवती और उसका प्रेमी बेहोशी की हालत में गांव के बाहर गेहूं की खेत में पड़े मिले। 

Latest Videos

13 मार्च से लापता था प्रेमी
युवक अविवाहित है। परिजनों ने पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस से दोनों को अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लमेहटा चौकी इंचार्ज राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। जिला अस्पताल में युवती की मां ने युवक पर बेटी को जबरन कोई जहरीली दवा खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के रिश्तेदारों से भी बातचीत की। ग्रामीणों के मुताबिक युवक अपने घर से 13 मार्च से लापता था।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास