यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित किए घोषणापत्र समिति, जमीनी स्तर पर जा कर दर्ज करेगी प्रतिक्रिया

Published : Feb 02, 2020, 11:46 PM IST
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित किए घोषणापत्र समिति, जमीनी स्तर पर जा कर दर्ज करेगी प्रतिक्रिया

सार

 'चुनावी मोड' में आ चुकी उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वर्ष 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिये रविवार को पार्टी की 'घोषणापत्र समिति' का गठन किया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने पांच सदस्यीय मेनीफेस्टो कमेटी का गठन किया है।

लखनऊ. 'चुनावी मोड' में आ चुकी उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वर्ष 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिये रविवार को पार्टी की 'घोषणापत्र समिति' का गठन किया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने पांच सदस्यीय मेनीफेस्टो कमेटी का गठन किया है।

समिति जमीनी स्तर पर जा कर दर्ज करेगी प्रतिक्रिया

उन्होंने बताया कि इस समिति में मनीश मिश्रा, अतुल चतुर्वेदी, तनुज पुनिया, पंकज गुप्ता और मंजूर अली शामिल हैं। लल्लू ने बताया कि यह समिति जमीनी स्तर पर किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के बीच जाकर उसकी समस्याओं, उम्मीदों और आकांक्षाओं को टटोलेगी और उनकी प्रतिक्रिया को दर्ज करेगी। साथ ही उन्हें यह भी बताएगी कि कांग्रेस के पास उनके कल्याण के लिये क्या योजनाएं हैं।

उन्होंने बताया कि यह खासी लम्बी प्रक्रिया होगी। समिति द्वारा दर्ज की जाने वाली प्रतिक्रियाओं का आगामी विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र तैयार करते वक्त ख्याल रखा जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

( फाइल फोटो )
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी
25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा