आक्रोशित भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर को पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

बसखारी में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर द्वारा युवक की पिटाई किए जाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। इसी बीच हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 10:36 AM IST

अंबेडकरनगर: बसखारी के घेरवा मरौचा गांव में आक्रोशित लोगों ने एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के भाई की तहरीर पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। 

गाली-गलौच के बाद सामने आया विवाद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंसवर थाना क्षेत्र के सेमऊर खानपुर निवासी संदीप शुक्ल अफने रिश्तेदार के घर जा रहा था। जिस दौरान संदीप रिश्तेदार दिवाकर तिवारी के यहां घेरवा मरौचा गांव जा रहा था उसी समय गांव के बाहर पुलिया पर हिस्ट्रीशीटर शेरबहादुर बैठा  हुआ था। आरोप है कि उसने संदीप को रोका और गाली-गलौच की। इतना ही नहीं डंडे से वह उसकी पिटाई भी करने लगा। जिसके बाद मजबूर संदीप गुहार लगाता हुआ गांव की ओर भागा। इसी बीच संदीप को घायल देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शेरबहादुर को पीट दिया। 

सीएचसी में किया गया मृत घोषित 
पिटाई के दौरान आरोपी शेर बहादुर मरणासन्न में पहुंच गया। इसी बीच हिस्ट्रीशीटर के परिजन भी वहां पर आ गए। आनन फानन में वह उसे लेकर बसखारी सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों की ओर से शेरबहादुर को मृत घोषित कर दिया गया।

हिरासत में लिए गए ग्रामीण 
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक हिस्ट्रीशीटर के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस बीच कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने अभी भी रोष देखा जा रहा है। 

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल