60 सेकेंड में 600 गोलियां दागने में सक्षम है नई मशीन गन, ये है खासियत, भारत में की गई तैयार


इस मशीन गन में मैगजीन की जगह गोलियों की लंबी बेल्ट होती है। मैगजीन से 30 राउंड ही फायर किए जा सकते थे लेकिन, इस आधुनिक गन से एक मिनट में 600 गोलियां दागी जा सकेंगी। इसके अलावा यह हल्की (नौ किलो 10 ग्राम) भी है। 
 

Ankur Shukla | Published : Mar 16, 2020 4:09 AM IST / Updated: Mar 16 2020, 09:44 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh) । भारत में एक और आधुनिक मशीन गन तैयार किया गया है, जो एक मिनट में 600 गोलियां दागने में सक्षम है। इस मशीन गन को ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कारबाइन (जेपीपीसी) विकसित करने वाली लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) ने तैयार किया है। इस मशीन गन बेल्ट फेल्ड के सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। मशीन गन सभी मानकों पर खरी उतरी है। 

इस कारण नहीं हो सकी प्रदर्शनी
कुछ समय पहले सेना ने 40 हजार मशीन गनों के ओपेन टेंडर निकाले थे। टेंडर में आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) भी शामिल हो रहा है। गन को आर्डनेंस-डे पर प्रदर्शित भी किया जाना था। लेकिन, प्रदर्शनी स्थगित हो गई है।

Latest Videos

मशीन गन की खासियत
इस मशीन गन में मैगजीन की जगह गोलियों की लंबी बेल्ट होती है। मैगजीन से 30 राउंड ही फायर किए जा सकते थे लेकिन, इस आधुनिक गन से एक मिनट में 600 गोलियां दागी जा सकेंगी। इसके अलावा यह हल्की (नौ किलो 10 ग्राम) भी है। 

दो साल में की गई विकसित
निर्माणी के सूत्रों ने बताया गन और एलएमजी का आधुनिक संस्करण बेल्ट फेल्ड है। करीब दो साल से इस गन को विकसित किया जा रहा था। इस गन की कैलिबर 7.62 एमएम की है, जबकि लेंथ 1200 एमएम बताई जा रही है। यही नहीं रेंज 800 मीटर और रेट आफ फायर 600 राउंड पर मिनट होने का दावा किया जा रहा है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले