हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद मुंबई चला गया था शूटर, एटीएस ने किया ऐसे गिरफ्तार

रणजीत बच्चन (रंजीत) के परिजन के मोबाइल फोन और सीडीआर खंगालने के बाद मुंबई कनेक्शन सामने आया। पुलिस और एसटीएस की टीम ने बुधवार को मुंबई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। संभावना है कि पुलिस जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करेगी। 

लखनऊ ( Uttar Pradesh)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्याकांड का जल्द ही खुलासा हो जाएगा। एटीएस और पुलिस ने इस मामले में एक शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है। वह वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई फरार हो गया था। एटीएस पुलिस टीम आज मुंबई से शूटर को लखनऊ लेकर आ रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी एक संदिग्ध फरार है। बता दें कि दो फरवरी को हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस तरह मुंबई पहुंची एटीएस
रणजीत बच्चन (रंजीत) के परिजन के मोबाइल फोन और सीडीआर खंगालने के बाद मुंबई कनेक्शन सामने आया। पुलिस और एसटीएस की टीम ने बुधवार को मुंबई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। संभावना है कि पुलिस जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करेगी। 

Latest Videos

यह है मामला
विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष रंणजीत बच्चन रविवा दो फरवरी को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हजरतगंज इलाके के ग्लोक पार्क के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। इससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनका मौसेरे भाई आदित्य भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रणजीत ने की थी शादी
रणजीत गोरखपुर में गोला क्षेत्र के अहिरौली गांव के लाला टोला के रहने वाले थे। उन्होंने तीन शादी की थी। एक शादी साइकिल यात्रा दल में उनके साथ रही कालिंदी शर्मा से रचाई थी। इससे पहले उनकी शादी परिवार के लोगों ने कराई थी। हालांकि बाद में उस पत्नी से विवाद हो गया और वह उनसे अलग हो गई। करीब दो साल पहले एक अधिकारी की बेटी से तीसरी शादी की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस